16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Equestrian Academy: यंग राइडर ने जीता दिल, दो ग्रुप में मध्यप्रदेश बना चैम्पियन

खेल विभाग की मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता और मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप का रविवार...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 01, 2018

sport,mp sports,Equestrian Academy,Madhya Pradesh Riding Club,Equestrian Academy,M.P. State Equestrian Academy


भोपाल। खेल विभाग की मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता और मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के तहत दो किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री रेस यंग राइडर का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें अकादमी के सागर तिवारी ने यंग राइडर व्यक्तिगत स्पर्धा में २ कांस्य पदक अर्जित किए।

वहीं प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाडिय़ों ने कुल 65 पदक अपनी झोली में डाले। राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में कुल 72 पदक दांव पर थे जिसमें से एक तिहाई पदक अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीते। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि चार ग्रुप के ओवरऑल चैम्पियन में से दो ग्रुप में मध्यप्रदेश ओवरऑल चैम्पियन रहा है।

आईआरएस के बालाजी बी. ने जीता गोल्ड
चैम्पियनशिप के यंग राइडर व्यक्तिगत स्पर्धा में आईआरएस के बालाजी बी. पहले, यूआरवी के रोहित मेहता दूसरे और अकादमी के सागर तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। बालाजी वी. ने रिकॉर्डो घोड़े पर प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, रोहित मेहता ने 'ब्रुकनरÓ पर दो रजत और अकादमी के सागर तिवारी ने 'प्रतापÓ पर प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता के अंतिम दिन यंग रायडर क्रॉस कंट्री रेस के फाइनल मुकाबले के टीम इवेंट में आरबीसी-सी टीम ने स्वर्ण पदक आरवीसी-4 टीम ने रजत और आरबीसी-बी टीम ने कांस्य पदक अर्जित किया। एनडीए के खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह मध्य भारत हार्स शो में भी उक्तटीमों ने ही पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित किया।

छोटी झील में देशभर के पेडलर्स दिखाएंगे दमखम
२८वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता 8 जनवरी से
शहर की छोटी झील में देशभर के पेडलर्स पानी से पदक निकालने उतरेंगे। यहां २८वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन ८ से १३ जनवरी तक किया जाएगा। यह ९वां अवसर होगा जब भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के राज्यों से ९१५ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के अलावा ६० ऑफिसियल्स भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से ५० अधिकारी, ५६ तकनीकी विशेषज्ञों और ७२ वालियंटरों शामिल होंगे।

ये टीमें लेंगी भाग
प्रतियोगिता में असम, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, केरला, कर्नाटका, महाराष्ट्र, मणिपुर, मप्र, ओडिशा, पॉन्डिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तराखंड, उप्र, अखिल भारतीय पुलिस और सर्विसेज की टीमें भाग लेंगी।