20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन में फंसे एमपी के स्टूडेंट बोले-दहशत में हैं, घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हम

घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है, यूक्रेन में मध्यप्रदेश के भी कई स्टूडेंट फंसे हैं, जो हर पल यही जुगाड़ में हैं किसी तरह घर पहुंच जाएं, लेकिन अब उन्हें भी किसी प्रकार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

3 min read
Google source verification
MP students trapped in Ukraine said - they are in panic

भोपाल. रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ चुकी है, ऐसे में वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट दहशत में आ गए हैं, हालात यह हैं वापस आना तो दूर की बात उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है, यूक्रेन में मध्यप्रदेश के भी कई स्टूडेंट फंसे हैं, जो हर पल यही जुगाड़ में हैं किसी तरह घर पहुंच जाएं, लेकिन अब उन्हें भी किसी प्रकार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आईये जानते हैं यूक्रेन में फंसे एमपी के स्टूडेंट की जुबानी।

सुनाई दे रही धमाके की आवाज, सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस
यूक्रेन के कीव में मध्यप्रदेश के कई स्टूडेंट हैं। जो युद्ध के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए काफी परेशान हैं, भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे स्टूडेंटों को बंकरों में रात गुजारने की सलाह दी थी, ऐसे में हर कोई अपनी जान बचाने में जुटा हुआ है, क्योंकि अब युद्ध छिड़ गया है। कीव में फंसी एक छात्रा ने बताया कि अलसुबह ५ बजे तेज धमाका हुआ, जिसे सुनकर वह नींद से जाग खड़ी खुई, खिड़की खोलकर बाहर देख तो पुलिस और एंबुलेंस वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आए। उन्होंने बताया यहां सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भाग रहे हैं, लेकिन हम जाए तो जाएं कहां। हमें तो घर से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं लग रहा है।

राशन के लिए लग गई भीड़, हर तरफ भय का माहौल
यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंटों ने बताय कि यहां हर तरफ भय का माहौल नजर आ रहा है, बताया जा रहा है कि युद्ध भी लंबा चलेगा, ऐसे में जो जहां फंसा है, वहीं फंसा रह सकता है, इस कारण लोग एक-एक माह का राशन भी एडवांस में लेकर रख रहे हैं, ताकि जैसे तैसे कुछ खा-पीकर समय निकालें, ऐसे में यहां के मुख्य बाजार में भयंकर भीड़ हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डर बना हुआ है।

स्टूडेंटों में आक्रोश, नहीं हो रही वापसी की व्यवस्था
भारतीय स्टूडेंट में काफी आक्रोश नजर आ रहा है, क्योंकि उन्हें वापस भारत लाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हुए हैं, बताया जा रहा है कि युद्ध छिड़ जाने से जो प्लेन स्टूडेंटों को लेने के लिए रवाना हुए थे, उसमेें से भी कुछ रास्ते से लौट आए, ऐसे में स्टूडेंट काफी डरे सहमें हुए हैं, उन्हें सरकार से मदद का काफी इंतजार है। लेकिन उन्हें कोई हल दिखता नहीं नजर आ रहा है।

स्टूडेंट ने कहा-सड़कें हो गई सूनी
यूक्रेन में फंसे एक स्टूडेंट ने बताया कि युद्ध छिडऩे से यहां की सड़कें सूनी हो गई है, अन्य देशों के स्टूडेंटों को युद्ध से पहले ही बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हम फंसे हुए हैं, सरकार सिर्फ गाइडलाइन और टोल फ्री नंबर जारी कर रही है, लेकिन हमें यहां से बाहर निकालने का कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं है। यहां यूक्रेनवासी ही शहरों से गांवों की ओर भाग रहे हैं। उन्हें भी डर है कब क्या हो जाए, कुछ पता नहीं चल सकता।

यह भी पढ़ें : बोरवेल में गिरे मासूम की मौत-परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में रहने वाले शशांक शर्मा ने बताया कि यूक्रेन के वेनीसिया में अलसुबह 6 बजे युद्ध का पता चला। सबसे पहले पानी, खाना इक_ा किया। लेकिन भारत सरकार से मदद नहीं मिल रही। केवल टोल फ्री नंबर दिए हैं। ऐसे में हालात पहले से भी बद्तर नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर भी अटैक हो रहे हैं, सुबह जो फ्लाइट थी वह भी कैंसिल हो गई है। हम लोगों को पोलैंड के रास्ते से सरकार यूक्रेन से बाहर निकाल सकती है। यहां फ्लाइट में भी कई गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है, जो देना भी हर किसी स्टूडेंट के बस की बात नहीं है।