
Shikshak Bharti
MP Teacher Vacancy 2025: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों की भर्ती की घोषणा कर दी है। जिसके करीब 9 हजार पद भरे जाएंगे। तो आइए जानते हैं भर्ती की पूरी प्रक्रिया।
शिक्षकों की भर्ती कुल 7929 पदों के लिए होगी। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग में 7082 और जनजातीय कार्य विभाग में 847 पद शामिल होंगे। यह परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया को 28 जनवरी से शुरु किया जाएगा। जो कि 11 फरवरी तक चलेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग में खेल, संगीत, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक खेल सहित कई अन्य पदों पर भर्ती होगी। साथ ही जनजातीय कार्य विभाग में माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक खेल के साथ-साथ संगीत शिक्षक की भर्ती की जाएगी।
पात्रता की बात करें तो माध्यमिक शिक्षक पात्रका परीक्षा 2018 और 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। साथ ही संबंधित विषय की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना जरुरी है। दिव्यांग और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पात्रता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मूल निवासियों, एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी। वहीं, बैकलॉग पदों के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऑनलाइन कियोस्क के जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल फीस देनी होगी।
देखें वीडियो
Updated on:
18 Jan 2025 06:11 pm
Published on:
18 Jan 2025 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
