19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व मंत्री से नाराज एमपी के तहसीलदार हड़ताल पर, कामकाज ठप

MP Tehsildar Strike: तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में रोष, बोले जब तक मंत्री अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेंगे, माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हड़ताल जारी रहेगी...

less than 1 minute read
Google source verification
MP Tehsildar Strike

MP Tehsildar Strike: मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज 14 जनवरी से तीन दिन की हड़ताल पर उतर गए हैं। सभी तहसीलदारों और नायाब तहसीलदारों ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिन तक सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी है। तहसीलदारों के इस तरह छुट्टी पर जाने से राजस्व से संबंधित कार्य प्रभावित हो गए हैं, जिससे परेशानियां बढ़ेंगी।

यहां जानें क्या है मामला

दरअसल मध्य प्रदेश के सीहोर में राजस्व मंत्री ने एक महिला नायब तहसीलदार को फटकार लगाई थी। नायब तहसीलदार संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति का कहना है कि 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है।

इस घटना के विरोध में तहसीलदार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। राजस्व अधिकारियों ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं हैं।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि पन्ना जिले के 9 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अपर जिलाधिकारी नीलाम्बर मिश्रा को इस संदर्भ का एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जब तक मंत्री अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेते और माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: आज आने वाली है जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची, अब तक 20 जिला अध्यक्ष घोषित

ये भी पढ़ें: पहली बार एक ही राज्य की दो नदियां होंगी लिंक, 100 फीट गहरी टनल में उतरे मुख्यमंत्री