14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक ने 50 साल से पाल रखे थे मगरमच्छ, अब केस दर्ज

सोमवार को वन विभाग की टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची। वन्यजीवों के खाल, सींग आदि से तैयार ट्रॉफियों के सभी दस्तावेज मिलने के बाद इस मामले में राठौर फर्म को क्लीनचिट

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Sanjana Kumar

Jan 14, 2025

MP News

बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगला पर एक बार फिर सोमवार को वन विभाग की टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची। जहां सूक्ष्मता से जांच की, जिसमें 4.30 घंटे का समय लग गया। वन विभाग ने वन्यजीवों के खाल, सींग आदि से तैयार ट्रॉफियों के सभी दस्तावेज मिलने के बाद इस मामले में राठौर फर्म को क्लीनचिट दे दी। हालांकि मगरमच्छों को पालने के मामले में वन विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

वन विभाग के अनुसार मुख्य वन संरक्षक व वनमंडल अधिकारी दक्षिण के निर्देश पर उडऩदस्ता राठौर बंगला पहुंचा था। जहां परिसर में बने भवनों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण, चौसिंगा, सांभर, चिंकारा के खाल, सींग व अन्य वन्यजीवों की ट्रॉफी मिली। डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ट्रॉफियों का 2003 में पंजीयन कराया था, सभी अभिलेख वैध हैं।

बंगले में 50 साल से मगरमच्छ

बंगले में लगभग 5 दशक यानी 50 साल से मगरमच्छ पले हुए थे। वन विभाग ने जिन 4 मगरमच्छों का रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा, उसमें सबसे बड़े मगरमच्छ की उम्र ही 45 से 50 साल है। बंगले में मगरमच्छ होने की बात शहर के बच्चे-बच्चे को पता थी, लेकिन वन विभाग का कहना है कि उन्हें इस संबंध जानकारी मीडिया में चली खबरों से मिली। आयकर विभाग नहीं पहुंचता तो वन विभाग को कुछ पता ही नहीं चलता।

ये भी पढ़ें: उमा भारती से मिलकर सीएम मोहन यादव ने किया एमपी में शराबबंदी पर ऐलान