MP Toll Plaza News: मध्यप्रदेश के लाखों वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब प्रदेश में मौजूद NHAI के टोल प्लाजा की लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा फास्टैग को लेकर नए नियम का ऐलान किया गया है। जिससे अब वाहनों को काफी फायदा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, एमपी में NHAI के 97 के करीब टोल प्लाजा हैं। वहीं, राज्य के करीब 110 टोल प्लाजा हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3,000 हजार रुपए की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास (FASTag Annual Pass) शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।
इधर, एमपी के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए लिखा कि देश के सभी टोल प्लाजा पर FASTag आधारित वार्षिक पास की सुविधा रु3000/- में प्रारंभ करना अभूतपूर्व और अभिनंदनीय है। पीएम मोदी के "Ease of Living" के विजन के अनुरूप होने वाली यह पहल जन सुविधा व नवाचार का बड़ा कदम बनेगी।
फास्टैग की सुविधा लेने के लिए एक लिंक लॉन्च की जाएगी। यह लिंक राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के साथ-साथ एनएचएआई और MoRTHकी अधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा। इससे यूजर्स बिना किसी मैन्युअल झंझट के अपने फास्टैग सालाना पास को एक्टिवेट और रिन्यू कर सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस, तेज और ट्रांसपेरेंट होगी।
NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मध्यप्रदेश में कुल 97 टोल प्लाजा हैं। यहां से गुजरने वाले वाहनों को ज्यादा देर तक टोल प्लाजा पर रूकना नहीं पड़ेगा। जिसके कारण हाईवे पर भीड़ कम होगी। वहीं, सालाना पास के चलते निजी वाहन चालकों की यात्रा सुगम होगी।
60 किलोमीटर के दायरे वाले टोल प्लाजा में बार-बार टोल देने की झंझट रहती थी। खासकर उन्हें जो रोजाना या हफ्ते में उसी रास्ते से गुजरते थे। अब सालाना पास की मदद की समस्या का निदान मिल सकेगा। जिससे बार टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भोपाल से ब्यावरा जाने के नेशनल हाईवे 12 और नेशनल हाईवे 46 का उपयोग करना होता है। जिसमें कार/जीप का आने-जाने का किराया 115 रुपए है। वहीं मासिक किराया 2580 रुपए हैं। (यह आंकडा NHAI की वेबसाइट के अनुसार है)
Updated on:
18 Jun 2025 08:40 pm
Published on:
18 Jun 2025 06:10 pm