
Global Investor Summit: मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में आने वाले मेहमानों के खाने के खास मेन्यू तैयार किया जा रहा है। यह खास मेन्यू मध्य प्रदेश पर्यटन (MP Tourism) द्वारा तैयार कराया जा रहा है। समिट में आने वाले देशी-विदेशी निवेशकों को प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के 50 से अधिक व्यंजनों से लुभाया जाएगा। यही नहीं, मेन्यू में स्थानीय खानों के अलावा कॉन्टिनेंटल, चाइनीज खाने के भी बहुत से विकल्प मेहमानों को मिलेंगे।
समिट में मेहमानों के लिए प्रदेश के मालवा के दाल बाफले, निमाड़ के दाल पानिये, आमड़ी की भाजी और मटर मोगरी की सब्जी परोसी जाएगी। बुंदेलखंड से बरा, गक्कड़-भर्ता, चंबल का बफोरी के अलावा मिलेट्स की रोटी और मिलेट्स के स्वीट्स भी इस मेन्यू का हिस्सा हैं। मेन्यु में मध्य प्रदेश के अंचलों का एक स्पेशल खाना को शामिल किया जाएगा। इस मेन्यू में 50 से भी अधिक व्यंजन शामिल होंगे।
फूड जोन में व्यंजनों के साथ उनकी खासियत और क्षेत्र के नामों को प्रदर्शित किया जाएगा। एमपी टूरिज्म के अनुसार, मेन्यू का उद्देश्य विदेशी और भारतीय मेहमानों को एमपी के स्वाद और व्यंजनों से परिचित कराना है, ताकि राज्य की खाद्य संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान मिल सके।
एमपी पर्यटन विकास निगम (MP Tourism) के कॉर्पोरेट शेफ सिद्धार्थ बीरेंद्र के बताया कि मेन्यू को विदेशी मेहमानों की पसंद के हिसाब से तैयार किया जा रहा है, ताकि हर अतिथि एमपी के स्वाद का आनंद लेकर जाए। उन्होंने कहा कि इस समिट के मेन्यू को खास बनाने के लिए कई मसाले और सामग्री मुंबई और पुणे से मंगाई जा रही हैं। कुछ डिशेज में स्नोपी और बूसल स्प्राउट्स जैसे खास इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया जाएगा।
बता दें कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में 25 देशों के करीब 1000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। समिट का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के टाइट शेड्यूल की वजह से वह सुबह 7:30 बजे ही समिट शुभारंभ कर देंगे। इस वजह से समिट पीएम मोदी के कारण जल्दी शुरू हो जाएगी
Published on:
01 Feb 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
