
mp tourism home stay booking.आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून की तलाश करने वाले पर्यटकों को मध्यप्रदेश में कई ऐसे स्थान मिलेंगे, जो शहर से दूर और होटलों से अलग होंगे। यहां आकर पर्यटक देशी भोजन कर और ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे। साथ ही सुकून भी पा सकेंगे।
मध्यप्रदेश के सौ गांवों में होम स्टे बनाए जा रहे है। इससे नर्मदा नदी के किनारे पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। इनके बनने से ग्रामीम क्षेत्रों का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे, साथ ही ग्रामीण संस्कृति को करीब से जान पाएंगे।
नर्मदापुरम में 11 होम स्टे
नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और देशी-विदेशी सेलानियों को आकर्षित करने अब नया प्रयोग किया जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड जिला प्रशासन के सहयोग से 11 होमस्टे बना रहा है। सोहागपुर के ग्राम छेड़का में 7 एवं ढावा में 4 होमस्टे के निर्माण चल रहे। बता दें कि नर्मदापुरम को एक जिला एक उत्पाद के तहत पर्यटन का चयन किया हुआ है। इन होम स्टे में पर्यटक न सिर्फ प्रकृति के बीच रह सकेंगे बल्कि जिला और प्रदेश की संस्कृति एवं स्थानीय व्यंजन का स्वाद भी ले सकेंगे। बता दें कि नर्मदापुरम के साथ ही प्रदेश में 100 चिन्हित ग्रामों में इन होमस्टे का निर्माण चल रहा है।
ये खूबियां हैं होम स्टे की
पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और परंपराओं सहित खान-पान आदि का अनुभव कराने बन रहे इन होमस्टे में ठहरने के लिए स्वच्छ-किफायती स्थान, अतिथि कक्षों की संख्या बढ़ाने के साथ स्थानीय रोजगार दिलाने के लिए ये प्रयास हो रहे। मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव पर्यटन व प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला कहते हैं कि नर्मदापुरम के साथ ही प्रदेश के 100 चिन्हित ग्रामों में होमस्टे के निर्माण का कार्य जारी है, जिसमे पचमढ़ी में होमस्टे से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र के साथ एक अच्छी वैकल्पिक व्यवस्था है। इसमें पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और वातावरण का लाभ मिल सकेगा।
खरगोन में 5 होम स्टे
खरगोन क्षेत्र में पांच नए हम स्टे तैयार हुए हैं। फार्म स्टे योजनांतर्गत महेश्वर के मातमूर में तरंगिणी फार्म स्टे और बोथु में शिवा रेवा फार्म स्टे बन गए हैं। फार्म स्टे में पर्यटक ग्रामीण परिवेश में रहते हुए देशी भोजन जैसी अमाड़ी की भाजी, ज्वार की रोटी का लुत्फ ले सकेंगे। बैलगाड़ी की सवारी, लोकनृत्य, कलगी, तुर्रा, नौका विहार, सब्जी उत्पादन, स्थानीय विभिन्न फसलों का अवलोकन भी कर सकते हैं।
आपके घर में भी है अतिरिक्त कमरा
यदि आपके घर में भी कोई अतिरिक्त कमरा है तो उसे भी आप होम स्टे के लिए दे सकते हैं। कुछ नियमों का पालन करना होगा। खासकर ऐसे लोगों को भी लाभ होगा जो उज्जैन या ऐसे पर्यटन स्थलों पर रहते हैं जहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। पर्यटन बोर्ड की विशेष योजना के तहत आप भी होम स्टे के लिए कमरे किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।
Updated on:
27 May 2023 02:13 pm
Published on:
27 May 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
