
MP tourism
MP Tourism: मध्य प्रदेश में जल्द रीजनल और टूरिस्ट सर्किट तैयार होगा। हवाई यात्री एक दिन में मार्बल सिटी जबलपुर के भेड़ाघाट व उज्जैन में महाकाल दर्शन कर सकेंगे। राजाभोज एयरपोर्ट से रीजनल एयर टूरिस्ट सर्किट तैयार करने एयर इंडिया व इंडिगो ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को प्रस्ताव भेजा है।
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा एयरपोर्ट और एयर स्ट्रिप पर 52 सीटर विमान संचालन की अनुमति मांगी है। शेड्यूल ऐसा रहेगा कि यात्री सुबह-शाम की यात्रा से 2-3 शहर भ्रमण कर सकेंगे।
भोपाल एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु से डायरेक्ट कनेक्टिविटी है। यहां से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए सड़क या रेल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के शहरों के भ्रमण में 10 से 12 दिन लगते हैं। एयर सर्किट से एक ही दिन में जबलपुर और उज्जैन की दूरी तय होगी।
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1.50 लाख यात्री संख्या वाले क्लब में शामिल हो गया है। यह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से थोड़ा पीछे है। भोपाल एयरपोर्ट पर जनवरी में यात्रियों की संख्या 1 लाख 51 हजार 39 रही। इनमें 78170 यात्री भोपाल से रवाना हुए, वहीं, 72959 यात्री भोपाल पहुंचे। जनवरी में 576 विमानों ने भोपाल से आवाजाही की।
भोपाल एयरपोर्ट से इससे पहले स्पाइसजेट, फ्लाई बिग, जेट एयरवेज ने जबलपुर, रायपुर की उड़ानें शुरू की थी। अधिकतम किराया 5000 के अंदर रखा था। इस बार भी किराया अधिकतम 5000 के अंदर ही रखे जा सकते हैं।
रीजनल कनेक्टिविटी के लिए एयर इंडिया और इंडिगो एयर लाइंस प्रयास कर रहा है। जल्द ही शेड्यूल तय होने की उम्मीद है।
-रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर भोपाल
Published on:
09 Feb 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
