18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा सत्र का 7वां दिन, सीएम राइज स्कूलों पर हुई तकरार, देखें Live Updates

विधानसभा के बजट सत्र के 7वें दिन हंगामे के आसार। 27 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा...।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 14, 2023

vidhansabha.png

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को 7वां दिन है। इस दिन भी विपक्षी दल हंगामे के मूड में है। एक दिन पहले सदन के बाहर अडाणी, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया, वहीं सदन के भीतर भी सरकार पर सीएम कन्यादान योजना में नकली जेवर बांटने के आरोप लगाए गए थे। मंगलवार को भी कांग्रेस ने सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है।

मंगलवार को 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। कांग्रेस ने इस दिन भी सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी की है। होली के पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित करने के बाद से विपक्ष का हंगामा बढ़ गया है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है।

Live Updates


11.30 AM

गृहमंत्री ने कसा तंज
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मुद्दे पर तंज कसा। मिश्रा ने कहा कि वर्मा जी जिस कैबिनेट में मंत्री रहे हैं, उस सरकार में 500 रुपए में स्कूलों में गुरुजी की भर्ती हुई थी। गांव में स्कूल नहीं थे, पेड़ के नीचे कक्षाएं लगती थीं। हमारी सरकार ने स्कूल बनवाए हैं। शिक्षकों की भर्ती की है। उन्होंने कहा कि इनको हमारी सरकार के बेहतर काम की तारीफ करना चाहिए, लेकिन इन्हें अच्छा काम पसंद नहीं आता।

11.15 AM

विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए सीएम राइज स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन यहां आना तो शिक्षक हैं और न ही पढ़ाई हो पा रही है। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि साल के अंत तक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी।

11.10 AM
भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम राइज स्कूल मामले में अपनी ही सरकार को सदन में घेरा। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भी सीएम राइज स्कूलों का मामला उठाया।


11.00 AM
विधानसभा की कार्यवाही शुरू।

10.56 AM

सदन के बाहर से लेकर सदन के भीतर तक आक्रामक रुख अपनाए हुए है विपक्ष।

10.55 AM

थोड़ी देर में शुरू होगा विधानसभा का सत्र। सदन में पहुंचे कांग्रेस और भाजपा के नेता। प्रश्नकाल में हंगामे के आसार।

10.45 AM

आज अनुपूरक बजट पर भी होगी चर्चा।

10.35 AM

कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू।

10.30 AM

विधानसभा के बजट सत्र के 7वें दिन हंगामे के आसार।

यह भी पढ़ेंः

सदन में बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की निंदा, सीएम बोले- यह भारत की संप्रभुता पर हमला

कैसे रहा कल का दिन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बांटने को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने मामला उठाया। आरोप लगाया कि योजना में वधू को घटिया सामग्री, नकली जेवर इत्यादि दिए जा रहे हैं। इस पर जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि यदि सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया। इनके (साधौ) क्षेत्र में इनकी सहमति से गड़बड़ सामान बंटा।

इस पर कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा, मंत्री ने खुद स्वीकार लिया कि सामान खरीदी में गड़बड़ी हुई। मंत्री मीना सिंह के ही क्षेत्र में नकली जेवर बंट रहे थे। इस पर सिंह बोलीं, यदि सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। साधौ ने कहा कि जांच में क्षेत्रीय विधायक को भी शामिल किया जाए, लेकिन नरोत्तम इसके लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा जिन बिंदुओं पर आपत्ति हो, लिखकर दे दें। विवाद बढ़ता देख स्पीकर ने कहा कि जब जांच हो तो विधायक को बुला लें।

रजक समाज को एससी में शामिल करने से केंद्र ने किया इनकार

मप्र में रजक और सेन समाज को अजा में शामिल करने के लिखित सवाल पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। रजक समाज के प्रस्ताव को 21 जून 2019 को केंद्र ने अमान्य कर दिया। सेन समाज के प्रस्ताव पर जवाब नहीं मिला है। प्रस्ताव 16 मई 2007 को भेजा गया था। स्मरण पत्र भी भेजे गए हैं।

अपराधों में कमी

अजा वर्ग के खिलाफ अपराधों के संबंध में विधायक पांचीलाल मेड़ा के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए 21 जिलों में अजाक डीएसपी की नियुक्ति और थाने हैं। इसके अलावा 906 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां अपराधों में 41 फीसदी की कमी आई है।

रीवा मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर कार्रवाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री सारंग ने विधायक शरदेन्दु तिवारी के सवाल पर कहा कि प्रकरण की जांच की और कमेटी ने माना कि डॉक्टरों ने लापरवाही की थी, प्रकरण सही था। मामले की निष्पक्ष जांच कराई। जांच के लिए एडिशनल सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, डीएमई और जीएमसी की गायनिक विभाग की एचओडी की कमेटी ने माना कि वहां गड़बड़ हुई। रीवा के डिविजनल कमिश्नर को गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ. वीनू सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की है। इसके साथ ही वहां की सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस दोनों को देकर कार्रवाई की अनुशंसा की है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अस्पताल में कुप्रबंधन की जांच और कार्रवाई के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया। असल में मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ियों की ओर अध्यक्ष ने मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया था। अध्यक्ष ने कहा कि आपने तत्काल कमेटी बनाकर जांच करवाई। तत्काल प्रतिक्रिया के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।

अफसरों से बंटवाए जा रहे पट्टे

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र का मामला उठाते हुए कहा कि विधायक, सांसदों की उपस्थिति में पट्टे न बंटवाकर अधिकारी से बंटवाए जाते हैं, ताकि पैसे वसूले जा सकें। हालांकि मंत्री मीना सिंह ने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों से ही प्रमाण-पत्र वितरित कराए जाते हैं।