19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजगर ने निगल ली बकरी, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा और निकाली ली बकरी – Watch Video

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक अजगर के बकरी निगलने का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं...

2 min read
Google source verification
viral_video_python_swallows_goat_in_mp_agar_malwa_mp_viral_video.jpg

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक अजगर के बकरी निगलने का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीणों ने कैसे बकरी निगलने वाले अजगर को पहले रस्सी से बांधा और फिर बकरी को उसके मुंह से निकाल लिया। वीडियो देखकर आपका मुंह भी रह जाएगा खुला का खुला...

ये भी पढ़ें :OMG 2 को महाकाल का नोटिस, 'भगवान शिव का अपमान', क्या अब रिलीजिंग पर लग सकती है रोक

ये भी पढ़ें :Good News and Big Update for Bank Employees- जल्द शुरू हो सकता है दो दिन का वीक ऑफ

जानकारी के मुताबिक आगर मालवा का यह वायरल वीडियो रविवार शाम का है। जब एक अजगर ने बकरी को निगल लिया। बकरी को निगल रहे अजगर को देखकर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया। फिर अजगर को रस्सी से बांध दिया और उसके मुंह से बकरी को खींच लिया। इस घटना में अजगर की मौत हो गई। अजगर की मौत होने पर वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ग्रामीण अजगर को रस्सी से खींचते हुए बाइक से घसीटते हुए कहीं दूर ले गए और उसे जला दिया।


ये भी पढ़ें :तीन बच्चों वाले शिक्षक के हाथ से निकली सरकारी नौकरी, अब होगा केस दर्ज

मामला आगर मालवा की सुसनेर तहसील के सिरपोई गांव का है। लोगों का कहना है कि रविवार शाम को एक अजगर बकरी को निगल गया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो, उन्होंने अजगर के बकरी को दबोचे जाने की शिकायत वन विभाग से की लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वन विभाग टीम की लेट लतीफी के कारण ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू किया और बकरी की जान बचा ली। लेकिन अजगर की मौत हो गई। मामले की सूचना वन विभाग तक पहुंची तब सोमवार शाम को वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बारे में डिटेल जुटा रहे हैं। जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Lord Hanuman: साल में किसी भी मंगलवार को कर लें ये एक काम, हनुमान जी की कृपा से कभी नहीं होगी दुर्घटना


ये भी पढ़ें :जल्द खुलेगा नवीन महाकाल थाना- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गांव-गांव में कांग्रेस की चौपाल पर भी साधा निशाना