
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक अजगर के बकरी निगलने का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीणों ने कैसे बकरी निगलने वाले अजगर को पहले रस्सी से बांधा और फिर बकरी को उसके मुंह से निकाल लिया। वीडियो देखकर आपका मुंह भी रह जाएगा खुला का खुला...
जानकारी के मुताबिक आगर मालवा का यह वायरल वीडियो रविवार शाम का है। जब एक अजगर ने बकरी को निगल लिया। बकरी को निगल रहे अजगर को देखकर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया। फिर अजगर को रस्सी से बांध दिया और उसके मुंह से बकरी को खींच लिया। इस घटना में अजगर की मौत हो गई। अजगर की मौत होने पर वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ग्रामीण अजगर को रस्सी से खींचते हुए बाइक से घसीटते हुए कहीं दूर ले गए और उसे जला दिया।
मामला आगर मालवा की सुसनेर तहसील के सिरपोई गांव का है। लोगों का कहना है कि रविवार शाम को एक अजगर बकरी को निगल गया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो, उन्होंने अजगर के बकरी को दबोचे जाने की शिकायत वन विभाग से की लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वन विभाग टीम की लेट लतीफी के कारण ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू किया और बकरी की जान बचा ली। लेकिन अजगर की मौत हो गई। मामले की सूचना वन विभाग तक पहुंची तब सोमवार शाम को वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बारे में डिटेल जुटा रहे हैं। जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
08 Aug 2023 04:57 pm
Published on:
08 Aug 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
