20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 3 ‘स्ट्रांग सिस्टम’ एक्टिव, अत्यधिक बारिश का ‘रेड अलर्ट’, IMD ने दी चेतावनी

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp weather

फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से लौट आया है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। शिवपुरी,बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा और श्योपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा है। मौसम विभाग की ओर से अत्यधिक बारिश का अनुमान जताया गया है।

इन जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी में 3 सिस्टम एक्टिव

एमपी में एक साथ तीन एक्टिव हैं। सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र, मानसून ट्रफ और ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। जिसके कारण प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी लगातार बनी हुई है। आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।

कहां पर कैसी है स्थिति

छिंदवाड़ा के तामिया में गामा जीप बह गई। ड्राइवर ने कूचकर जान बचाई। विदिशा जिले के मऊखेड़ी और दिताखेडी के बीच पुलिया पर एक ट्रैक्टर फंस गया। ट्रैक्टर पर सवाल चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। शिवपुरी में अटल सागर डैम के 6 गेट खोल दिए गए। नर्मदा नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण तवा डैम के 3 गेट खोले गए हैं। ऐसे ही इंदिरा सागर डैम के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोले गए हैं।