
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून 2024 (Monsoon 2024) जाने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों कहर बरपाने के बाद एक बार फिर एमपी में बारिश आफत बन कर बरसने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने यहां 5 जिलों में अतिभारी बारिश, तो 37 जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी (Heavy Rain Preciction) की है। यहां जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…
बंगाल की खाड़ी से तेजी से आगे बढ़ा डीप डिप्रेशन एरिया (Deep Depression Area) झारखंड में एंट्री कर चुका है और अब लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। वहीं मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) भी एमपी के कई शहरों से होती हुई बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। कई जगह चक्रवात के घेरे बन गए हैं और एक्टिव मोड में आने वाले हैं।
साथ ही एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव हैं। इन सबके असर से मध्यप्रदेश के 5 जिले हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि यहां भारी से अतिभारी बारिश कहर बरपा सकती है। वहीं 37 जिलों में भारी से तेज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD भोपाल ने विदिशा, रायसेन समेत मध्यप्रदेश के 37 जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। IMD भोपाल का कहना है कि एमपी में बारिश के तीन-तीन सिस्टम एक्टिव हैं। मानसून ट्रफ, चक्रवात भी बना हुआ है।
झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस सिस्टम का सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। प्रदेश में अभी तक 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह बारिश सामान्य से 8% ज्यादा है।
मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, शिवपुरी, छतरपुर, अशोकनगर, सागर, दतिया, दमोह, भिंड, पन्ना, रीवा, कटनी, सतना, मैहर, निवाड़ी, और उमरिया में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, सीहोर, नरसिंहपुर, राजगढ़, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, बैतूल, अनूपपुर, देवास, मऊगंज, शाजापुर, सीधी, गुना, सिंगरौली, ग्वालियर, श्योपुर और मुरैना में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें:
संबंधित विषय:
Updated on:
17 Sept 2024 08:55 am
Published on:
17 Sept 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
