27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मानसून से पहले माैसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में शुरू होने वाली है आंधी-बारिश

मप्र के शुक्रवार 31 मई को भी दस जिलों के 12 शहरों में तापमान 45 डिग्री पार रहा। अब मौसम विभाग ने 1 जून को 16 जिलों में लू का तो कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है...

2 min read
Google source verification
Rain alert

MP Weather Update: एमपी में शुक्रवार 31 मई को भी दस जिलों के 12 शहरों में तापमान 45 डिग्री पार रहा। सबसे ज्यादा गर्म रहा छतरपुर का बीजावर। यहां तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश भर के 11 शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार ही रहा। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार 1 जून को एमपी में कहीं लू का अलर्ट जारी किया है, तो कहीं प्रीमानसून एक्टिविटी शुरू होने के कारण आंधी-बारिश की भविष्यवाणी की है।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और पूर्वी मध्य के अधिकतर हिस्सों तक बढ़ गया, इससे जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एमपी में चार सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। इसके असर से दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है।

यहां मिली गर्मी से राहत

नौतपा के सातवें दिन शुक्रवार 31 मई को एमपी के शहरों में तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल गई। यहां खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव, सीधी, ग्वालियर और सतना में पारा 48 से लुढ़ककर कुछ नीचे आ गया। खजुराहो में तापमान 46.5 डिग्री रहा, दतिया में 46.4 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, सीधी में 45.8 डिग्री, सतना में 45.2 डिग्री, ग्वालियर में 45.7 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही इन जिलों में लू भी चली, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बड़े शहरों भोपाल में 42.7 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 43.7 डिग्री और उज्जैन में 40.8 डिग्री टेम्प्रेचर रहा।

पतमढ़ी में सबसे कम रहा तापमान

पूरे एमपी में पहाड़ों की रानी पडमढ़ी में तापमा सबसे कम रहा। अन्य शहरों के मुकाबले यहां तापमान करीब 4 डिग्री तक का रहा। यहां शुक्रवार 31 मई को तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया।

कल से कम होगा गर्मी का असर

IMD, भोपाल के मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक 30 मई को मानसून केरल में दस्तक दे चुका है। 31 मई को वह और आगे बढ़ गया है। मानसून जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उससे संभवत: एमपी में तय समय पर मानसून आएगा। लेकिन फिलहाल प्रदेशभर में 4 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ क्षेत्रों में लू चलती रहेगी। गर्मी के असर को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश भर में लोगों को 2-3 जून से गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। क्योंकि अब प्री मानसून एक्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं।

यहां बारिश के आसार

ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं पन्ना, सीधी, सतना, मैहर, छतरपुर।

इन जिलों में लू का यलो अलर्ट

शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़़ी और सिंगरौली के साथ ही ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, मऊगंज में लू का यलो अलर्ट भी।

ये भी पढ़ें: Monsoon: मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, कुछ घंटों बाद शुरू होगी झमाझम बारिश