13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather: मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव, 33 जिलों में बारिश अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी भी ज्यादा सक्रिय नहीं है। 16-17 जुलाई के आसपास बड़ा सिस्टम आ सकता है।

2 min read
Google source verification
MP Weather

MP Weather

MP Weather: प्रदेश में 20 दिन पहले आए मानसून ने पश्चिमी मप्र पर मेहरबानी दिखाई तो पूर्वी मप्र में उम्मीद जगी। लेकिन राजधानी समेत प्रदेश में रुक- रुककर बारिश का दौर चल रहा है। कई शहरों में खंड-खंड में बारिश हो रही है। दिन का तापमान बढ़ रहा है। भोपाल समेत कई शहरों में नमी ज्यादा है और इस बीच धूप खिल रही है। इससे स्थानीय स्तर पर बने बादल खंड-खंड में बरस रहे हैं।

बीते दिन भोपाल में दिन में कहीं बादल तो कहीं हल्की धूप रही। दोपहर बाद पुराने शहर में झमाझम बारिश हुई। बस स्टैंड, हमीदिया रोड में तेज बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम रोड, कटारा, कोलार समेत नए भोपाल में हल्की धूप रही। शाम तक बैरागढ़ मौसम केंद्र ने 0.66 इंच बारिश रेकॉर्ड किया।

इन दो कारणों से टुकड़ों में बारिश, कहीं धूप, कहीं छांव

  • मानसून ट्रफ शिवपुरी और झारखंड से गुजर रही है। ऊपरी हवा का एक चक्रवात कच्छ (गुजरात) में है। उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी हवा का चक्रवात है।
  • दोनों चक्रवातों के कारण प्रदेश में नमी आ रही है। इससे स्थानीय स्तर पर सीवी क्लाउड बन रहा है और कुछ हिस्से में बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 10 दिन में जुलाई का कोटा पूरा, 34 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। बंगाल की खाड़ी भी ज्यादा सक्रिय नहीं है। 16-17 जुलाई के आसपास बड़ा सिस्टम आ सकता है। इसके एक्टिव होने पर आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं हाल में छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि एमपी के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।