21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘झमाझम बारिश’ से एमपी में तबाही… 6-7-8-9 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से अगले 5-6 दिन एमपी में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
mp weather Very Heavy Rain Alert on 3rd and 4th August

mp weather Very Heavy Rain Alert on 3rd and 4th August (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Weather: प्रदेश में बने मजबूत सिस्टम ने तकरीबन पूरे प्रदेश को बारिश ने तरबतर कर रखा है। तीन दिन से 50 से अधिक स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से अगले 5-6 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। एमपी में भारी से अति भारी बारिश(Heavy rain) का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 5-6 दिन प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार हैं। इसका पूर्वी हिस्से में ज्यादा असर अधिक दिख सकता है। प्रदेश में अब तक औसत से 58% अधिक बारिश हुई है। शनिवार को श्योपुर में सबसे ज्यादा 7 इंच तो जबलपुर में सवा चार इंच पानी गिरा। भोपाल में तीसरे दिन भी रिमझिम फुहारों का दौर रहा। आधा इंच पानी गिरा।

ये भी पढ़े- 3-4-5-6 जुलाई एमपी में 'तूफानी' बारिश का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

एमपी में तबाही…

नरसिंहपुर में भारी बारिश के चलते शुक्रवार की रात स्टेट हाईवे-22 पर बंदेसुर गांव के पास पुलिया बह गई। इससे करेली-गाडरवारा-पिपरिया मार्ग बाधित हो गया। वहीं शहडोल जिले के मझौली गांव में कच्चे मकान की दीवार ढह गई। शुक्रवार की रात जोरदार बारिश के बीच हादसा हुआ। सुबह जवाहर महरा (७०) पत्नी डोमनिया बाई (65) के शव निकाले गए। पन्ना जिले में भारी बारिश के चलते बिलखुरा बांध की नहर टूट गई। घटना के बाद बिलखुरा और ठाकुरनपुरा गांव में पानी भर गया। कई घर जलमग्न हुए। कुछ को खाली कराया गया।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार(MP Weather), जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

7 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई को सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश हो सकती है। देवास, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

8 जुलाई को अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 8 जुलाई को मंडला, सिवनी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और सीधी में भारी बारिश हो सकती है।

9 जुलाई को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई को सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।