
फोटो- पत्रिका
MP Weather: मध्य प्रदेश में कई दिनों में लगातार हो रही बारिश का दौर थमा हुआ है। आमूमन देखा जाए तो अगस्त महीने में प्रदेश में भारी बारिश होती है। मगर, इन दिनों मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबादी हुई। इधर, मौसम विभाग ने अगले 6 दिन यानी 144 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, बैतूल, हरदा जिलों में अतिभारी बारिश के साथ गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून ट्रफ सिवनी जिले से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। आने वाले दिनों में प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन एक्टिव होने का अनुमान है। साथ ही लो प्रेशर एरिया भी बन सकता। अगस्त महीने में एक बार फिर से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रदेश के बड़वानी में सुबह तेज बारिश हुई। धार जिले में भी हल्की बारिश देखने को मिली। शाजापुर जिले के अकोदिया में सुबह से कोहरा छाया रहा। गुरुवार को गुना, इंदौर, टीकमगढ़, शाजापुर,बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, दतिया, उज्जैन और जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई।
Updated on:
15 Aug 2025 06:21 pm
Published on:
15 Aug 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
