16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी ऑनलाइन पर हो जाएगा विवाह पंजीयन

ई सेवाओं के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर कर सकते है आवेदन 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

Jun 30, 2016

mponline

mponline

भोपाल. विवाह का पंजीयन कराना हो या फिर गुमाश्ता। इसके लिए अब लोगों को कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब ई सेवाओं के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली का बिल हो या फिर डप्लीकेट मार्कशीट इसके लिए लोकसेवा केंद्र में आवेदन किया जा सकेगा। ये सभी सुविधाएं एक जुलाई से प्रदेश भर में मिलने लगेंगी। ई-गवर्नेंस सोसायटी व एमपी ऑनलाइन के बीच इसका टाइअप भी हो गया है। दोनों ने सॉफ्टवेयर में परिवर्तन कर उन्हें जोड़ कर नवीन पेमेंट गेटवे तैयार किया है। बुधवार को इसके लिए भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में ट्रेनिंग भी दी गई।

ये 19 सेवाएं अब मिलेंगी एमपी ऑनलाइन से भी
-शस्त्र लायसेंस की डुप्लीकेट प्रति
-निर्माण श्रमिकों का पंजीयन
-गुमाश्ता लाइसेंस
-दुकान स्थापना के पंजीयन का नवीनीकरण
-राज्य बीमारी सहायता निधि (2 लाख तक के प्रकरण)
-विकलांगता प्रमाण पत्र (चिकित्सीय)
-दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कार्ड
-आयु संबंधी चिकित्सीय सत्यापन
-मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना
-विवाह का पंजीयन
-सामाजिक सुरक्षा पेंशन
-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की स्वीकृति
-राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
-मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
-नवीन बीपीएल राशनकार्ड जारी करना
-अविवादित नामांतरण के प्रकरण
-विवाह सहायता योजना का लाभ

ये 5 सेवाएं अब मिलेंगी लोक सेवा केंद्र से भी
-डुप्लीकेट मार्कशीट
-बिजली बिल
-औषधि विक्रय का नवीन पंजीयन
-औषधि विक्रय के पंजीयन का नवीनीकरण
-साइबर ट्रेजरी

एक जुलाई से लोक सेवा केंद्र की 19 सेवाओं का लाभ एमपी ऑनलाइन कियोस्क से मिलना प्रारंभ होगा तथा कियोस्क की 5 सेवाओं का लाभ लोक सेवा केंद्र देगा।
-अतुल सिंह, प्रभारी लोक सेवा केंद्र व डिप्टी कलेक्टर