भोपाल. विवाह का पंजीयन कराना हो या फिर गुमाश्ता। इसके लिए अब लोगों को कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब ई सेवाओं के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली का बिल हो या फिर डप्लीकेट मार्कशीट इसके लिए लोकसेवा केंद्र में आवेदन किया जा सकेगा। ये सभी सुविधाएं एक जुलाई से प्रदेश भर में मिलने लगेंगी। ई-गवर्नेंस सोसायटी व एमपी ऑनलाइन के बीच इसका टाइअप भी हो गया है। दोनों ने सॉफ्टवेयर में परिवर्तन कर उन्हें जोड़ कर नवीन पेमेंट गेटवे तैयार किया है। बुधवार को इसके लिए भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में ट्रेनिंग भी दी गई।