17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ पंचायत में सीएम का एलान: हर वर्ष मध्यप्रदेश में होंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स

- सीएम शिवराज सिंह चौहान की कई बड़ी घोषणाएं

2 min read
Google source verification
cm_shivraj_singh.png

भोपाल। मध्य प्रदेश में यूथ महापंचायत में युवा नीति और युवा पोर्टल गुरुवार को लॉन्च किए गए। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, कि खेलकूद के लिए 750 करोड़ का बजट है। हर वर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स होंगे। हर गांव में खेल मैदान बनेंगे। अलग-अलग भाषा सीखने के लिए बेसिक-एडवांस कोर्स भी कराए जाएंगे। जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे।

वहीं यूथ महापंचायत में सीएम ने ये भी एलान किया कि बेरोजगार युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर माह 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए एक हजार करोड़ के फंड का प्रावधान भी किया है। पोर्टल पर एक जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

Must Read- MP के युवाओं को सरकार देगी 8 हजार रुपए, जानिए क्या है नई योजना में

ऐसा होगा अगले साल युवा बजट
शिवराज ने कहा, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व रहेंगी।

प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक किया जाएगा। अगले साल से युवा बजट बनाया जाएगा। इसके साथ ही मॉनीटरिंग की जाएगी कि युवा कल्याण पर कितनी राशि किन योजनाओं में आवंटित की गई तथा कितना काम किया गया।

100 करोड़ का स्टेडेंट इनोवेशन फंड
सीएम ने कहा, भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क इस वर्ष आरंभ हो जाएगा। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में नए ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाएंगे। स्टार्टअप पॉलिसी से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। साथ ही एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को पारम्परिक रोजगार तक सीमित न रख कर गिग वक्र्स का प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। मां तुझे प्रणाम योजना की तर्ज पर युवा अनुभव यात्राएं शुरू की जाएंगी।


इन्हें किया पुरस्कृत
सीएम ने समारोह में राज्य युवा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।
- जबलपुर के एनएसएस के स्वयंसेवक अंकित लखेरा को सामाजिक कार्य को लेकर पुरस्कृत किया। अंकित का कहना है कि सामाजिक कार्य से मिली पहचान व सम्मान से और काम की प्रेरणा मिलती है।

- सीहोर के तामोट के शुभम चैहान को सामाजिक कार्यों को लेकर पुरस्कृत किया गया। शुभम ने कहा कि स्कूल-कॉलेज में एनएसएस के कारण सीखने को मिला। उससे ही यहां तक पहुंच सका हूं।

- दतिया की सायना कुरैशी को अल्पसंख्यक बेटियों की शिक्षा के लिए सम्मान मिला। सायना ने कहा कि बेटी दो घरों को शिक्षित करती है। बेटियों को पढ़ाने से देश की आर्थिक तरक्की भी होगी।

- साक्षी भारद्वाज को पर्यावरण क्षेत्र में काम करने पर पुरस्कृत किया। साक्षी ने कहा कि मैंने घरेलू वेस्ट से पर्यावरण संरक्षण की पहल की। छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण बचाने में बड़ी सफलता पा सकते हैं।

इन्हें भी अवार्ड- मुस्कान अहिरवार को श्किताबी मस्तीश् नाम से पुस्तकालय शुरू करने पर, शहडोल की श्रुति तिवारी को कोरोना काल में सेवा देने पर, छतरपुर के सोहेलपुरी गोस्वामी को बाल अधिकार पर प्रतियोगिताएं कराने पर विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार दिए गए।