
मध्यप्रदेश में कक्षा 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं, पिछले कई दिनों से बच्चों को रिजल्ट का इंतजार था, वे सुबह से ही रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
10 वीं मैं नैंसी दुबे ने टॉप किया है, वहीं कक्षा 12 वीं में प्रगति मित्तल टॉपर रही हैं, अलीराजपुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है, इस रिजल्ट में बेटियों ने बेटों की अपेक्षा बाजी मारी है, 82.44 प्रतिशत रिजल्ट अलीराजपुर का रहा है, ये रिजल्ट एमपी में सबसे बेहतर है। राजगढ़ जिले के पार्थ नारायण एमपी में दूसरे टॉपर हैं।
अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ इस लिंक पर क्लिक करें, आपको इसी साइट पर अपना रिजल्ट नजर आएगा।
यहां करें क्लिक : mpbse.nic.in
टेंशन नहीं ले, कम नंबर आए तो करें कॉल
टोल फ्री नंबर 18002330175
बच्चे रिजल्ट में कम ज्यादा नंबर आने पर किसी प्रकार का टेंशन नहीं लें, चूंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है, ऐसे में बच्चों से लेकर परिजन तक रिजल्ट को लेकर चिंतित हैं, लेकिन आगर आपके नंबर कम भी आए हैं, तो परेशान नहीं हों, इस बात का शुक्र माने की कोरोना महामारी से लोग उबर चुके हैं, अगर फिर भी आपको किसी प्रकार का कोई संदेह है या आप रिजल्ट को लेकर कोई चर्चा करने चाहते हैं, तो आप इस 18002330175 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
18 लाख स्टूडेंट ने दी थी परीक्षा
मध्यप्रदेश में कक्षा 10 वीं -12 वीं बोर्ड की परीक्षा करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने दी थी, इस बार बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित.
ये हैं मध्यप्रदेश के टॉपर- प्राविण्य सूची में शामिल हैं ये स्टूडेंट
1. नैन्सी दुबे पिता राममनोज दुबे, शा महाराज मा उत्कृष्ट विद्यालय नं 1 छतरपुर
2. सुचिता पांडे पिता सत्यनारायण पांडे, ब्लू वैल्स हाईस्कूल मेहरा सतना
3. आयुष मिश्रा पिता शिव शंकर मिश्रा, संस्कार वैली स्कूल मउगंज जिला रीवा
4. पार्थ नारायण शर्मा पिता कृष्णकान्त शर्मा, आदर्श उ.मा.वि., कुरावर जिला- राजगढ़
5. दिव्यांशी मिश्रा पिता रोहित मिश्रा, एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर
6. मेहर कुरैशी पिता मो तोहित कुरैशी, ज्ञान ज्योति ई.एम. हा. से स्कूल नैनपुर मण्डला
7. सई सुआवल्ली नाईक पिता सतीश कुमार नाईक, न्यू ऐस पब्लिक हासे स्कूल गाडरवारा, नरसिंहपुर
नरसिंहपुर
8. कोमल कुशवाहा पिता प्रभाकर कुशवाह सेंट मेरी उ.मा.वि. चाकघाट जिला रीवा
9. अमान मोहम्मद पिता कुतुबुद्दीन अंसारी, ग्लोरियस पब्लिक हाईस्कूल, जिला सिंगरौली
10. खुशी कुर्मी पिता लक्ष्मी प्रसाद, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. महाराजपुर, सागर
11. निष्कर्ष तिवारी पिता श्रीकान्त तिवारी, सरस्वती उ.मा.वि. कृष्णा नगर सतना
12. नेहा सिंह पिता शिवशंकर सिंह, शा. उ.मा. उत्कृष्ठ विद्यालय क्र.-1 सीधी
13. अमन द्विवेदी पिता अशोक कुमार द्विवेदी, काशी उ.मा.वि. अमिलिया जिला सीधी
14. आयुष शुक्ला पिता राजेश कुमार शुक्ला, सरस्वती उमावि. मदारिया, सीधी
15. बयार गौतम पिता प्रिय भाष गौतम, सरस्वती उ.मा.वि. निरालानगर, रीवा
16. सुप्रिया सोनी पिता परमानंद सोनी, सरस्वती विद्या निकेतन उ.मा.वि. मिसिरगांव, हनुमना, रीवा
17. अनामिका विश्वकर्मा पिता संतोष कुमार विश्वकर्मा सुदर्शन हाईस्कूल, मुडियन कलां दतिया
18. निकिता मीना पिता कमल प्रसाद मीना, चाणक्य एकडमिक पब्लिक स्कूल एप्रोच रोड़, कोलारस शिवपुरी
19. रिषी कुशवाहा पिता मुकेश कुशवाहा मुस्तफा मेमोरियल हाई स्कूल चांदबढ़, भोपाल
20. आस्था शर्मा पिता दिनेश शर्मा एम.डी.वी.एम. उमावि, उदयपुरा, रायसेन
21. रौनक मेवाडा पिता संजय मेवाडा, कालिदास कान्वेंट हाईस्कूल अकोदिया शाजापुर
Updated on:
29 Apr 2022 01:55 pm
Published on:
29 Apr 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
