भोपाल

MP Board 12th Result 2020: 12वीं का रिजल्ट घोषित, देखें क्या कहते हैं टॉपर्स

MP Board 12th Result 2020: साढ़े आठ लाख स्टूडेंट्स ने दी थी इस बार परीक्षा...।

3 min read
Jul 27, 2020
MP Board 12th Result 2020

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। यह पिछले 30 सालों में पहली बार है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित किया गया। इस बार साढ़े आठ लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

Live Updates

4.15 pm

स्कूल शिक्षा मंत्री बोले छात्रों को मिलेंगे लैपटाप

इधर, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि इस बार अव्वल छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल के बच्चों के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। क्योंकि पिछली सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी। इसलिए पिछले साल के बच्चों को लैपटाप नहीं मिल रहे हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। फिलहाल इस बार अव्वल आने वाले छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे।

3.51 pm

नीमच जिला टाप पर
मध्यप्रदेश में शासकीय स्कूलों में नीमच जिला सबसे ऊपर रहा। यहां शासकीय स्कूलों का 84 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट 76.57 प्रतिशत रहा। वहीं प्रदेश में रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों की बात करें तो हरदा जिला सबसे ऊपर रहा। यहां 81.97 प्रतिशत रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रतिशत 30.50 प्रतिशत रहा।

3.50 pm

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि #MPBoard की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई।

3.45 pm

बोर्ड ने बताया कि इस साल 64.66 प्रतिशत नियमित छात्र और 73.40 प्रतिशत नियमित छात्राएं सफल हुई हैं। जबकि शासकीय स्कूलों का प्रतिशत 71.43 प्रतिशत रहा। अशासकीय स्कूलों की बात करें तो उसका रिजल्ट 64.93 प्रतिशत रहा।

3.15 pm

3.14 pm

आर्ट संकाय के ये हैं टॉपर

सोमवार को दोपहर 3 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। प्रदेश में 3,682 परीक्षा केंद्रों पर कुल साढ़े आठ लाख बच्चे उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई थी। इससे पहले 10वीं बोर्ड के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं। 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले 30 सालों में यह पहला मौका है जब दसवीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग जारी करने पड़े हैं।

कटनी में सब्जी बेचने वाले का बेटा बन गया टॉपर, देखें VIDEO

शिवपुरी की बेटी जीव विज्ञान में टॉपर, देखें video

मंदसौर की रिंकू बथरा ने किया कमाल, देखें VIDEO

पन्ना जिले के किसान के बेटे ने किया टॉप, देखें VIDEO

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से 12वीं के स्थगित हुए पर्चों को 9 जून से 16 जून के बीच कराया गया था। इस वजह से 12वीं की करीब 20 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में समय लगा और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के बाद जारी किया जा रहा है।

ऐसे देखें अपनी मार्कशीट
बोर्ड की अधिकृत वेबसाइटट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स ऑफिसियल वेबसाइट पर भी है।

रिजल्ट के लिए (roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) और डेट ऑफ बर्थ (date of birth) की जरूरत होगी।

पर्सनल डिटेल्स-रोल नंबर (Roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक सबमिट करें। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड (Download) कर लें।

यह है पिछला रिकार्ड
2019 में 76.31 प्रतिशत रिजल्ट
2018 में 68.00 प्रतिशत रिजल्ट
2017 में 67.08 प्रतिशत रिजल्ट

Updated on:
27 Jul 2020 05:21 pm
Published on:
27 Jul 2020 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर