
भोपाल। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए निकलने वाली वेकेंसी की राह देख रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। दरअसल प्रदेशभर में सरकारी नौकरी के लिए 70 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है।
एमपीईबी ने निकाली वेकेंसी
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीईबी ने ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए बोर्ड ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है। वहीं उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। करना बस इतना है कि आपको एमपीईबी की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
27 अक्टूबर तक कर सकेंगे संशोधन
आवेदन करने के बाद यदि आपको लगता है कि कोई संशोधन रह गया है। तो इसके लिए आपके पास समय है। आप 27 अक्टूबर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
70 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
एमपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट, डिप्टी ऑडिटर एवं अन्य समकक्ष के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कुल 73 वेकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई हैं।
नवंबर में होगी परीक्षा
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ये लिखित परीक्षा नवंबर माह में 18 तथा 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें उम्मीदवारों से 200 ही प्रश्न पूछे जाएंगे।
Published on:
09 Oct 2022 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
