20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में 20,000 पदों पर बंपर भर्ती, ऐस करें आवेदन

मध्यप्रदेश शासन की ओर से चल रही तैयारी के बीच चतुर्थ श्रेणी के रिक्तपदों पर आउटसोर्स के जरिए भर्ती की जाएगी।

2 min read
Google source verification
govt_jobs_mp_state.png

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल तक 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सभी विभागों से जानकारी मांगी जा रही है। उधर एमपी में कई रिक्त पदों को भरने की तैयारी भी जारी है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से चल रही तैयारी के बीच चतुर्थ श्रेणी के रिक्तपदों पर आउटसोर्स के जरिए भर्ती की जाएगी। इसमें चपरासियों के 20 हजार पदों को शामिल किया गया है।

20 हजार पद भरने मांगी जानकारी
चतुर्थ श्रेणी के करीब 20,000 रिक्त पदों को भरने के लिए अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से जानकारी मंगवाई है। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने का प्रयास न किया जाए।

जल्द से जल्द भरने हैं पद
जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी भागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी जिसमें, अब तक 52 विभागों में सवा लाख रिक्त पद होने की बात कही गई है। सरकार की मंशा इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि जिनके पास रिक्त पद 5 फीसदी से भी कम है, वह तुरंत एमपीईएसबी तथा एमपीपीएससी को वैकेंसी भेजकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।

उच्च स्तरीय बैठक में होगा इसका निर्णय
इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ऐसे विभागों की सूची तैयार की गई है जिसमें, 5 फीसदी से ज्यादा पद हैं। इसके बारे में उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा। जिन विभागों में रिक्त पदों की संख्या अधिक है। वहां दो या तीन चरण में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 5 फीसदी तक पद भरे जाएंगे। साथ ही बाकी बचे रिक्त पदों पर अलग से निर्णय लेकर कार्रवाई पूरी की जाएगी।