
MPPSC Assistant Professor Recruitment-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक अनुभव का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ मध्यप्रदेश के कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्धानों को मिलेगा। पूर्व में शिवराज सरकार ने अतिथि विद्धानों के लिए 25 फीसदी सीटें रिजर्व करने की घोषणा की थी, लेकिन नियम न बनने के कारण अगले भर्ती परीक्षा में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। एमपीपीएससी द्वारा इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा तीन फेज में होगी । पहले फेज की परीक्षा अब 3 मार्च को होगी। पूर्व में यह परीक्षा 28 जनवरी को होना थी।
दो पेपर करने होंगे सॉल्व
पेपर 1 में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जनरल अवेयरनेस और कंह्रश्वयूटर की बेसिक नॉलेज से जुड़े सवाल होंगे। ये पेपर 1 घंटे में हल करना होगा। एग्जाम सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगा। द्वितीय पेपर संबंधित विषय पर आधारित होगा।
परीक्षा का शेड्यूल
पहले फेज की परीक्षा-3 मार्च दूसरे फेज की परीक्षा-26 मई तीसरे फेज की परीक्षा-17 नवंबर
इन विषयों के लिए होगी परीक्षा: वनस्पति, वाणिज्य, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गृहविज्ञान, गणित, संस्कृत के अलावा ग्रंथपाल और क्रीड़ा।
इन पदों के लिए हो रही है भर्ती
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक सहायक प्राध्यापक के 8 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिनमें वनस्पति के 17 पद, वाणिज्य के 21 पद, अंग्रेजी के 24 पद, हिन्दी के 28 पद, इतिहास के 29 पद, गृह विज्ञान के 30 पद, गणित के 33 पद, संस्कृत के 44 पद, ग्रंथ पाल के 52 पद और क्रीड़ा अधिकारी के 53 पदों पर परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है। इन पदों के लिए परीक्षा 28 जनवरी को पहले आयोजित की गई थी। इन सभी विषयों के पदों के लिए परीक्षा अब 3 मार्च को आयोजित की जाएगी।
Updated on:
24 Jan 2024 08:44 am
Published on:
24 Jan 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
