7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पर छाया संकट

राजधानी के भोजपुर क्लब में शनिवार को आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी हो गया। मिसेज सेंट्रल इंडिया 2023 का ताज जीतने वाली नेहा तिवारी यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई थीं।

2 min read
Google source verification
Mrs Central India's crown stolen, crisis looms over international competition

Mrs Central India's crown stolen, crisis looms over international competition

भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में शामिल होने आई थी नेहा तिवारी

भोपाल. राजधानी के भोजपुर क्लब में शनिवार को आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी हो गया। मिसेज सेंट्रल इंडिया 2023 का ताज जीतने वाली नेहा तिवारी यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई थीं।

यह ताज नेहा के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि जल्द ही उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करना है। यह कॉम्पिटिशन अगले हफ्ते ही होना है। ताज के चोरी होने के बाद, नेहा तिवारी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पर संकट आ गया है। नियमों के अनुसार बिना ताज के कोरिया में होने वाली इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग नहीं ले पाएंगी।

फोटोशूट के लिए स्टेज के पास टेबल पर रख दिया था क्राउन

हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि घटना 13 सितम्बर की है। नेहा तिवारी ने रविवार शाम करीब 6 बजे थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। नेहा ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे भोजपुर क्लब में नारी शक्ति सम्मान समारोह का समापन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रखकर फोटो सूट कराने चली गईं। 10 मिनट बाद वापस लौटीं और क्राउन लेने पहुंची तो वह गायब था। मामले की शिकायत के बाद हबीबगंज थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस क्राउन तलाशने के लिए भोजपुर क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है।

महापौर सहित कई हाई प्रोफाइल महिलाएं थी मौजूद

भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में महापौर मालती राय सहित शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। क्राउन चोरी होने के बाद नेहा तिवारी ने भोजपुर क्लब के मैनेजर सहित अन्य लोगों से शिकायत की, लेकिन क्राउन का कोई पता नहीं चला। घटना के दो दिन बाद रविवार शाम नेहा हबीबगंज थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत दर्ज कराई।