
गोविंदपुरा में एमएसएमई-स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 होगा
भोपाल. राजधानी के इंडिस्ट्रयल क्षेत्र गोविंदपुरा में 29 और 30 जुलाई को माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्रीज के महिला-पुरुष उद्यमी और युवा एंटरप्रेन्योर के लिए एमएसएमई-स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 होने जा रहा है। लुघ उद्योग भारती मध्य प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर दो दिवसीय कार्यक्रम कर रहा है, जिसमें अलग-अलग सत्रों में इंडस्ट्री की समस्याओं, चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं पर लक्ष्य किया जाएगा। इस आयोजन में अंचल में गोबर से साजो-सामान बनाने वाले उद्यमियों से लेकर इंजीनियरिंग मशीनरी, प्लास्टिक प्रोडक्ट जैसे 50 से अधिक उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों का संगम रहने वाला है। इसमें एमएसएमई कॉन्क्लेव, स्वावलंबी मध्य प्रदेश, स्टार्टअप ईको-सिस्टम, बैंकिंग सेक्टर, एमएसएमई की योजनाएं, मध्य प्रदेश में एमएसएमई विभाग की नीतियां आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। इस आयोजन में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक नि:शुल्क स्टॉल भी लगाए गए हैं।
पूंजी सबसे बड़ी समस्या, इसलिए सिडबी, बैंक ऑफ बड़ौदा को भी बुलाया
आयोजक संस्था लघु उद्योग भारती ने कॉन्क्लेव के बारे में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा और भोपाल इकाई के अध्यक्ष विनोद नायर ने बताया कि उद्यमियों में सामान्य तौर पर पूंजी की समस्या सर्वाधिक रहती है, जिसको ध्यान में रखकर सिडबी, बैंक ऑफ बड़ौदा को विशेष रूप से इस आयोजन में जोड़ा गया है। प्रदेश के सभी 52 जिलों से महिला, पुरुष उद्यमियों व युवा उद्यमियों के समागम के इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के तीन विभागों एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक गोविंदपुरा कृष्णा गौर, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, एमएसएमई विभाग के आयुक्त पी. नरहरि और संचालक रोहित सिंह समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहने वाले हैं।
Updated on:
29 Jul 2023 12:32 am
Published on:
29 Jul 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
