31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 वीं पुण्यतिथि पर सदाबाहर नगमों से गुलजार हुई शाम

mukeshमुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर शहर में विभिन्न आयोजन

3 min read
Google source verification
mukesh

मुकेश की 42 वीं पुण्यतिथि पर उनके सदाबाहर नगमों से गुलजार हुई शाम

भोपाल। संस्था जनपरिषद के तत्वावधान में प्लेबैक सिंगर मुकेश की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य संग्रहालय में सोलफुल मुकेश म्यूजिकल ईव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व कला जगत और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अभिनेता राजीव वर्मा, अशोक सिंह, उदय शंकर व अनिल बाधवानी को कुलभूषण दल्लोरी सम्मान से सम्मानित किया गया। म्यूजिकल ईव में सिद्धी सोनी और एसके लपलीकर ने मुकेश के गए गीतों को गाकर उन्हें आदरांजलि दी। कलाकारों ने 40 गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नैन बिछाए बाहें पसारे तुझको पुकारे देश तेरा... गीत की प्रस्तुति देकर निर्मल पाठक ने माहौल को देशभक्ति के रंग से रंग दिया।

वहीं मौसम के ऐसे माहौल में सावन का महीना... गीत की प्रस्तुति देकर हॉल में उपस्थित सभी को गीतों की बौछारों से सराबोर कर दिया। मधुर गीतो के इसी क्रम आगे बढ़ते हुए दिल की नजर से..., जीना यहां मरना यहां... जैसे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीता। मेरा प्यार भी तू है..., संसार है एक नदिया.., जाने कहां गए वो दिन..., चले जाना जरा ठहरो..., आ अब लौट चलें..., और रमैया वस्ता वैया जैसे गीतों की प्रस्तुति ने हॉल में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर निर्मल पाठक, निशिता, माला उइके, नवश्रीया, निर्मल पाठक और आरएम सिन्हा ने भी मुकेश जी के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दी।

कहीं दूर जब दिन ढल जाए...
श्रम श्री एवं मिलन म्यूजिकल ग्रुप ने 'जो तुमको हो पसंद' कार्यक्रम का आयोजन समन्वय भवन में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता... के रचनाकार अभिलाष उपस्थित थे। कार्यक्रम में गायकों ने 22 गानों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। चित्रांशु श्रीवास्तव ने डम-डम डीगा-डीगा... गीत पेश किया। वहीं, संजय शर्मा और अदिति शुक्ला ने महबूब मेरे-महबूब मेरे... गाने को सुनाया। इसी क्रम में मेरा जूता है जापानी..., जो तुमको हो पसंद वहीं बात कहेंगे..., जाने कहा गए वो दिन... गाना सुनाया। वहीं इसके बाद अंचल ने 'एक प्यार का नगमा है...' गाना सुनाया तो सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीजा उपाध्याय, चित्रांशु श्रीवास्तव, संजय शर्मा, हेमंत वर्मा, अंचल शर्मा, निधी नायर, असलम हमदुले, खुशबू रंजन, अदिति शुक्ला, जैनी थामस, ज्योति शर्मा, वारूणी शर्मा, मनीष देवलिया, आरिफ ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

तेरे बिना जिंदगी से...
चंचल शीतल निर्मल कोमल... म्यूजिकल ईव का आयोजन सोमवार को शहीद भवन में किया गया। सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आयोजित इस ईव में शौकिया कलाकारों को एक मंच दिया जिसमें फनकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर समां बांधा। कार्यक्रम का आयोजन पाŸव गायक मुकेश की स्मृति में किया गया है। फाल्गुनी पुरोहित, गीतिका लोहट, स्वाति गुप्ता, राजेश शर्मा, एम.एम. हुसैन और शमशाद अहमद और अन्य कलाकारों ने मिल कर किशोर, लता, आशा, रफी, और मुकेश जैसे प्रसिद्ध गायकों के गीत गाए। इस कार्यक्रम में 11 कलाकारों ने 18 गीत गाए। कार्यक्रम के दौरान सुरेश बेन ने ईश्वर अल्ला तेरे नाम... गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने चंचल शीतल निर्मल कोमल... गीत सुनाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गीतिका लोहट ने तेरे बिना जिंदगी से... की प्रस्तुति दी। फाल्गुनी पुरोहित ने ऐ मेरे वतन के लोगों, अभी थी दुश्मनी..., किसी राह में..., स्वाति गुप्ता ने नाम गुम जाएगा... की प्रस्तुति दी। अंत में राजेश शर्मा ने रात कली एक ख्वाब में... गीत सुनाकर समापन किया।