31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईब्लड प्रेशर और शुगर के कारण झाड़ियों में फंसी थी मुख्तार मलिक की जान, विक्की ने की थी फायरिंग की पहल

कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को हाईब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या थी, ऐसे में दो दिन तक जंगल में तेज धूप और उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलकर उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी.

2 min read
Google source verification
हाईब्लड प्रेशर और शुगर के कारण झाड़ियों में फंसी थी मुख्तार मलिक की जान, विक्की ने की थी फायरिंग की पहल

हाईब्लड प्रेशर और शुगर के कारण झाड़ियों में फंसी थी मुख्तार मलिक की जान, विक्की ने की थी फायरिंग की पहल

भोपाल. कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को हाईब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या थी, ऐसे में दो दिन तक जंगल में तेज धूप और उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलकर उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी, ऊपर से वह घायल भी था, ऐसे में भूखा-प्यासा मुख्तार मलिक झाडिय़ों में फंसा हुआ था, लगातार एक रात और दो दिन तक भूखे-प्यासे रहने के कारण उसके शरीर में इतनी भी ताकत नहीं बची थी कि वह खुद को झाडिय़ों से बाहर निकाल पाता।

मुख्तार मलिक और बंटी गैंग के बीच हुए गैंगवार की जांच में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, पुलिस ने इस मामले में कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लगातार की जा रही पूछताछ में एक चौंकानें वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। झालावाड़ पुलिस के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर की वजह से उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। मंगलवार की रात, बुधवार गुरुवार 2 दिन तक वह तेज गर्मी में भूखा प्यासा झाडयि़ों में फंसा रहा और अपने आप को निकाल भी नहीं पा रहा था।

आपको बतादें कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के असनावर पुलिस थाना क्षेत्र के कांसखेडली गांव के नजदीक स्थित उजाड़ नदी के कैचमेंट क्षेत्र में मछली ठेकेदारों में लेनदेन व नाव को लेकर हुए खूनी संघर्ष के आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं लापता विक्की को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। उसे पकडऩे के लिए झालावाड़ पुलिस ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। पुलिस को अब मुख्तार मलिक के साथी विक्की वाहिद सहित आधा दर्जन अन्य लोगों की तलाश है।


5 आरोपियों को रिमांड पर लिया, 9 को भेजा जेल

मुख्तार पर हमला करने वाले ज्यादातर आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वारदात के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक झालावाड़ ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस ने खूनी संघर्ष में शामिल 5 आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया। वहीं 9 आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायायिक हिरासत में भेजा है।

यह भी पढ़ें : 25 साल की महिला ने जन्मा एलियन जैसा बच्चा, मेडिकल में कहते हैं कोलोडियन बेबी

विक्की वाहिद ने चलाई थी पहली गोली
पुलिस के मुताबिक विक्की वाहिद ने ही सबसे पहले बंटी गैंग पर फायरिंग शुरू की थी, जिसके बाद घात लगाकर बंटी गैंग के लोगों ने मुख्तार मलिक की नाव पर हमला बोल दिया था। इस हमले में मुख्तार के साथियों ने गोलियां खत्म होने के बाद भागने का प्रयास किया था। नदी में नाव से कूदने के दौरान मुख्तार की नाव का बैलेंस बिगडऩे से वह पलट गई थी। ज्यादातर आरोपी किनारे से होते हुए भाग गए थे, जबकि मुख्तार जंगलों में भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहा था।


रिमांड पर 5 बदमाश
-अब्दुल बंटी पुत्र अब्दुल हफीज
-सैफू खान
-वसीम अहमद
-शकील मोहम्मद पुत्र उस्मान मोहम्मद
-अखलाख खान पुत्र गुल मोहम्मद

ये न्यायिक हिरासत में हैं

आरोपी शफीक मोहम्मद, सलमान, शोएब हुसैन, विजय कुमार भाट, ब्रजराज भील, शौकत, रऊफ, तनवीर व कालू।

Story Loader