18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई मेल के स्लीपर कोच में पथराव, सहमे यात्री

सतना। शरारतीतत्वों द्वारा किए गए पथराव से मुंबई मेल एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी के एस-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। एक के बाद एक पत्थर लगने से यात्री अनहोनी की आशंका से सहम गए। दो घंटे ट्रेन का संचालन प्रभावित होने पर यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने सतना रेलवे स्टेशन […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Dec 28, 2015


सतना।
शरारतीतत्वों द्वारा किए गए पथराव से मुंबई मेल एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी के एस-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। एक के बाद एक पत्थर लगने से यात्री अनहोनी की आशंका से सहम गए। दो घंटे ट्रेन का संचालन प्रभावित होने पर यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने सतना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एस-5 कोच में जाकर यात्रियों से पड़ताल की। रेलवे सम्पत्ति के नुकसान पहुंचाने के बाबत आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। वाकया रविवार शाम चार बजे के करीब का है।

यात्रियों के मुताबिक, मुंबई जा रही 12321 अप मुंबई मेल का संचालन दो घंटे से देरी से हो रहा था। ट्रेन मानिकपुर से निकलकर मझगवां स्टेशन के समीप पहुंची थी, इसी दौरान कोच पर एक के बाद एक पत्थर लगने की आवाज आनी शुरू हो गई। एस-5 कोच के शीशे में एक पत्थर तेज आवाज के साथ आकर लगा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कोच में बैठे यात्री अनहोनी की आशंका से सहम गए। ट्रेन चालक निर्धारित गति से ट्रेन को चलाते रहे। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर के 2.50 से दो घंटे की देरी से शाम को 4.30 बजे के बाद सतना स्टेशन पहुंची। कंट्रोल रूम से पूर्व सूचना प्रसारित होने पर रेलवे सुरक्षा बल के ललित विश्वकर्मा सहित अन्य जवानों ने मौके पर पहुंचकर एस-5 कोच के यात्रियों से पूछताछ की। आरपीएफ के मुताबिक, किसी यात्री ने लिखित में शिकायत नहीं दी है। फिर भी मझगवां रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना की जांच की जाएगी। रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें

image