यात्रियों के मुताबिक, मुंबई जा रही 12321 अप मुंबई मेल का संचालन दो घंटे से देरी से हो रहा था। ट्रेन मानिकपुर से निकलकर मझगवां स्टेशन के समीप पहुंची थी, इसी दौरान कोच पर एक के बाद एक पत्थर लगने की आवाज आनी शुरू हो गई। एस-5 कोच के शीशे में एक पत्थर तेज आवाज के साथ आकर लगा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कोच में बैठे यात्री अनहोनी की आशंका से सहम गए। ट्रेन चालक निर्धारित गति से ट्रेन को चलाते रहे। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर के 2.50 से दो घंटे की देरी से शाम को 4.30 बजे के बाद सतना स्टेशन पहुंची। कंट्रोल रूम से पूर्व सूचना प्रसारित होने पर रेलवे सुरक्षा बल के ललित विश्वकर्मा सहित अन्य जवानों ने मौके पर पहुंचकर एस-5 कोच के यात्रियों से पूछताछ की। आरपीएफ के मुताबिक, किसी यात्री ने लिखित में शिकायत नहीं दी है। फिर भी मझगवां रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना की जांच की जाएगी। रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।