11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम ने बढ़ाए ‘सुलभ शौचालय’ के रेट, 6 नहीं अब देने होंगे 10 रुपए

MP News: निगम ने हाल में नए शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी बनाया है। शहर में जरूरत के मुकाबले सिर्फ 43 प्रतिशत सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल्स यानी सुविधाघर हैं।

2 min read
Google source verification
Photo Source: Patrika

Photo Source: Patrika

MP News:एमपी के भोपाल शहर में अब पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल महंगा हो गया है। शौचालय जाने और नहाने के लिए 6 रुपए की बजाए 10 रुपए अदा करने होंगे। ये हाल तब है जब 24 लाख की आबादी वाले इस शहर में पहले से ही शौचालयों की संख्या बहुत कम है। निगम ने हाल में नए शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी बनाया है। शहर में जरूरत के मुकाबले सिर्फ 43 प्रतिशत सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल्स यानी सुविधाघर हैं। ऐसे में लोगों को विशेष तौर पर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अभी शहर में सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय और यूरिनल्स की संख्या 218 है, जबकि 150 यूरिनल और 140 सार्वजनिक शौचालय (कुल 290) की अभी और जरूरत है। महापौर परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूर किया है।

करोड़ से बनेंगे विसर्जन घाट

एमआईसी की बैठक में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर सहित नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा पर नए विसर्जन घाट विकसित करने का निर्णय लिया गया है। करीब 25 करोड़ 8 लाख रुपए से यह घाट बनाए जाएंगे। परंपरागत पुराने विसर्जन घाटों पर एनजीटी की रोक के बाद नगर निगम ने यह जगह चिन्हित की हैं।

पीएम आवास के लिए टेंडर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम समरधा में आवासीय सह व्यावसायिक कॉप्लेक्स के बैलेंस वर्क को पूरा करने के लिए 14 करोड़ 11 लाख के टेंडर बुलाने की मंजूरी दी गई। कलखेड़ा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स एस्कान इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया है।

भौंरी, कलखेड़ा, बागमुगालिया फेस-1, हिनौतिया आलम और रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट में नॉन स्लम ईडब्ल्यूएस के लिए 26 आवंटियों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा आलम नगर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स सांई कंस्ट्रक्शन को 15 दिसंबर तक का एक्सटेंशन और रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स पैराडाइज को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया।