सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि नगर निगम के कचरा वाहन से उसी वाहन का चालक टैंक में पाइप लगाकर डीजल की चोरी कर रहा है।
चोरी का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि चोरी की ये वारदात बोपाल नगर निगम के जोन नंबर- 7 की है। यहां गाड़ी नंबर MP 04 GB 0457 से डीजल चोरी किया जा रहा है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल तो होने लगा है, लेकिन अब तक विभाग के जिम्मेदारों की ओर से चोरी करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कोई एक्शन लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि वारदात को अंजाम देने के बाद विबाग द्वारा कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्र क्या कार्रवाई की जाती है। यह भी पढ़ें- सीएम मोहन ने जब दोनों हाथों से घुमाई लाठी, देखने वाले भी रह गए दंग, Video ये कोई पहली बार नहीं, जब..
नगर निगम के वाहनों से कर्मचारियों द्वारा डीजल चोरी किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले बीते छह माह में डीजल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई भी की गई है। लेकिन इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है।