गौरतलब है कि नगर निगम को शहर के 79 होर्डिंग्स संचालकों से 128 करोड़ रुपए का बकाया वसूल करना है। इसके लिए निगम ने तमाम बकायादार होर्डिंग्स संचालकों को नोटिस जारी किए थे। लेकिन, इस पर कोई जबाव नहीं देने पर निगम ने सख्ती दिखाते हुए अंतिम मांग पत्र के तहत बकायादारों की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई थी। निगम ने बकायादारों को सात दिन में बकाया जमा नहीं कराने पर संपत्ति कुर्क करने की बात कही थी।