24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोपीस बनकर रह गए डस्टबिन नहीं होती नियमित साफ-सफाई… डालें एक नजर!

नपा का स्वच्छता अभियान कचरा पेटी लगाने तक ही सीमित... शहर में जगह-जगह रखे गए डस्टबिन की स्थिति पर एक नजर

2 min read
Google source verification
dustbin

भोपाल/मंडीदीप। नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर हरे-नीले डस्टबिन लगाए थे, लेकिन नपा का यह अभियान कचरा पेटी लगाने तक सीमित होकर रह गया। नपा द्वारा लगाई कई डस्टबिन कई स्थानों पर क्षतिग्रसत हो चुकी हैं तो कई स्थानों पर कचरे से पटी पड़ी है।

नगर पालिका का स्वच्छता अमला कचरा पेटियों की नियामित साफ-सफाई नहीं करता है। इस कराण आसपास ही गंदगी का वातावरण बन गया है। ऐसे में स्वच्छता अभियान कितना सार्थक हो रहा है इसकी बानगी कचरा पेटी व्यक्त कर रही हैं। शहर को स्वचछ बनाने के लिए नपा ने जोरदार अभियान चलाया था। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। हालात यह कि जिम्मेदार इसे महज अभियान की औपचारितिा समक्षकर अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं।

शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र और अन्य स्थानों पर जैविक सूखे और गीले कचरे के लिए हरे और नीले डस्टबिन लगाए गए थे, लेकिन इनकी नियामित साफ-सफाई नहीं हो रही है। इनमें भरे कचरे के आसपास मवेशियां आसपास गंदगी तो फैला ही रहे हैं, कई जगह इन्हे क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है।

सतलापुर जोड़

सतलापुर जोड़ सामने स्थित बस स्टाप के पास लगा गया डस्टबिन कई महीनों से साफ नहीं किया गया है। दुकानदार राकेश सिंह बताते हैं कि सफाई कर्मचारियों को बुलाकर इन्हे साफ करवाना पड़ता है।

पटेल नगर

शहर के पटेल नगर में एक होटल के पास नपा ने डस्टबिन लगाए थे, लेकिन कचरे के ढेर के पास घूमने वाले जानवरों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन क्षेत्र में घरों से निकलने वाले कचरे के लिए नपा ने हरे और नीले डटबिन लगाए थे, लेकिन शरारती तत्वों ने उन्हे क्षतिग्रस्त कर दिया है। अब यह डस्टबिन महज शोपीस बन कर रह गए हैं।

स्वच्छता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

शहर में नियामित साफ सफाई की जा रही है। कहीं कचरे की स्थिति बन रही है, तो उसे जल्द हटावाया जाएगा। स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-राजेश श्रीवास्तव, नगर पालिका सीएमओ मंडीदीप