25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट : साहिल का शतक, रेलवे यूथ जीता

पांचवें राजा अली स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

2 min read
Google source verification
player

भोपाल। साहिल (106) की शतकीय पारी की मदद से रेलवे यूथ ने पांचवें राजा अली स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट जेवियर अकादमी को 266 रनों से हराया। अन्य मुकाबले में कस्तूरबा ने फिटनेस केयर को 7 रन से पराजित किया। बाबे आली मैदान पर गुरुवार को रेलवे यूथ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 292 रन बनाए। साहिल ने 38 गेंदों में 7 छक्के और 11 चौके सहित 106 रन नाबाद की पारी खेली। वैभव ने 56 रन बनाए। हर्ष ने दो विकेट लिए। जवाब में सेंट जेवियर टीम 25 रन पर सिमटी।

रेलवे के लिए प्रदीप ने हैट्रिक के साथ चार, सुमित ने 3 विकेट लिए। दूसरे मैच में कस्तूरबा ने 9 विकेट पर 176 रन बनाए। आदित्य ने 55 और पवन ने 23 रन जोड़े। फिटनेस क्लब से नमन ने तीन विकेट झटके। जवाब में फिटनेस क्लब 168 रन ही बना सकी। पीयूष ने 68, कृष्णा ने 31 रन बनाए। अजहर ने तीन विकेट लिए। साहिल और अजहर को संयुक्त मैन ऑफ द मैच मिला।

चेतन भारतीय बेसबॉल टीम में चयनित होने वाले पहले खिलाड़ी

शहर के चेतन तिवारी का चयन भारतीय बेसबॉल टीम में किया गया है। टीम प्रेडेंशियल कप प्रीमियम बेसबॉल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में खेली जाएगी। उनका चयन बीते दिनों पटियाला में आयोजित पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इसमें देशभर के 50 खिलाडिय़ों ने हिस्स लिया। चेतन भोपाल जिले के पहले खिलाड़ी हैं जो बेसबाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम मे चयनित हुए है।

वे शासकीय महात्मा गांधी स्कूल के खेल मैदान पर कोच अर्जुन विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे अभ्यास कर रहे हंै। उनके चयन पर मप्र बेस बाल एसोसिएशन के सचिव जसराज मेहता, जिला भोपाल बेस बाल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, संरक्षक शैलेश शुक्ल, उपाध्यक्ष सीजे जायसन, दिनेश टेलर और सचिव अर्जुन विश्वकर्मा ने खुशी जाहिर की है।

अंकुर क्रिकेट अकादमी (ए) और रेलवे की जीत

अंडर-16 अंकुर क्रिकेट लीग में गुरुवार को रेलवे यूथ क्लब और अंकुर अकादमी (ए) ने जीत दर्ज की। अंकुर मैदान में रेलवे यूथ ने भोजपुर अकादमी को 54 रनों से हराया। रेलवे ने दूसरी पारी में 122 रन बनाए। निखिल ने 31, प्रथम ने 30 रनों का योगदान दिया। भोजपुर से प्रयाग ने 6, देवेन्द्र ने 3 और दिव्यांश ने 1 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में भोजपुर अकादमी 79 रनों पर सिमटी। सौरव ने 21, फैजल ने 18 रन जोड़े। रेलवे से वीरेन्द्र एवं अनुराग यादव ने 4-4 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग यादव (कुल-11 विकेट) को प्रदान किया। विदिशा में अंकुर अकादमी (ए) ने जीत दर्ज की।