24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल 10 रुपए के लिए कर दिया कत्ल, अपने ही साथी को मार डाला

समाज में हिंसा तेजी से बढ़ रही है। तनाव और गुस्सा के कारण लोग हिंसक हो रहे हैं और कई अपराध भी कर रहे हैं। लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति इतनी ज्यादा हो चुकी है कि जरा जरा सी बात पर हत्या तक करने पर उतारु हो जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hatya2.png

सिर्फ 10 रुपए के लिए एक बुजुर्ग का कत्ल कर दिया

भोपाल. समाज में हिंसा तेजी से बढ़ रही है। तनाव और गुस्सा के कारण लोग हिंसक हो रहे हैं और कई अपराध भी कर रहे हैं। लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति इतनी ज्यादा हो चुकी है कि जरा जरा सी बात पर हत्या तक करने पर उतारु हो जा रहे हैं। एमपी की राजधानी भोपाल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जब सिर्फ 10 रुपए के लिए एक बुजुर्ग का कत्ल कर दिया गया।

राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र एक बुजुर्ग की आरोपियों ने निर्मम हत्या कर दी। 68 साल के मिट्ठू पवार की कटारा हिल्स इलाके के जंगल में हत्या की गई। पुलिस ने जब जांच शुरु की तो हत्या के कारणों का खुलासा हुआ। यह तथ्य सामने आया कि महज 10 रुपए के विवाद में यह कत्ल कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स जंगल में डब्ल्यूसीएल के पूर्व कर्मचारी रहे मिट्ठू पवार का शव अवधपुरी पुलिस ने बरामद किया था। मिट्ठू कटारा हिल्स गौरीशंकर परिसर में अपनी बेटी से मिलने आया था। जाते समय उसे गजराज सिंह और अंकित खरे मिले। शराब पीने के दौरान 10 रुपए के लिए विवाद हो गया।

इस विवाद में दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग मिट्ठू पवार का कत्ल कर दिया। आरोपियों ने पहले गमछे से गला घोंट कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। बाद में उसके सिर पर भारी पत्थर पटककर पहचान मिटाने का प्रयास भी किया।