16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदाई में अचानक सामने आई ये चीज, देखते ही उड गए लोगों के होश

जानकारी मिलते ही पूरा गांव आ पहुंचा यहां, पुलिस ने बनाया पंचनामा कब्जे में लिया खुदाई में मिला सामान।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 10, 2017

digging

digging on field


भोपाल। मकान बनवाने के लिए एक प्लाट पर नींव की खुदाई चल रही थी। कि तभी खुदाई के दौरान प्लाट से कुछ ऐसा निकला जिसे देखते ही यहां खुदाई कर रहे लोगों के होश उड गए वहीं इसकी जानकारी फैलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संंबंध में जिसे भी पता चला वह दौड़ा चला आया।


जानिए क्या निकला खुदाई में...
जानकारी के अनुसार किसान बलराम रजक को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। वह मध्य प्रदेश में बीना जिले के खिमलासा में मकान बनवा रहा था।




राशि स्वीकृत होने पर उसने कृषि मंडी के पीछे गधा पठार स्थित अपने प्लॉट पर मकान बनाने का काम शुरू करवाया। यहां रविवार सुबह पिलर की बीम के लिए गड्ढा खोदना शुरू किया। खुदाई के दौरान कुछ सफेद चीज बलराम को दिखाई दी, उसने जैसे ही कुदाली मारी तो यहां से हड्डियां और कंकाल निकल आए।

यह देख बलराम डर गया और खुदाई रोककर परिजनों को सूचना दी। यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही खिमलासा पुलिस भी मौके पर आ पहुंची।


skeleton

थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर नर कंकाल को कब्जे में लिया।

प्रभारी राजावत ने के अनुसार गधा पठार पर नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी। इस पर वे अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। खुदाई कराई तो शरीर की कई हडि्डयां मिलीं, जिनका मौके पर ही पंचनामा बनाया और कब्जे में लिया।

पुलिस के मुताबिक हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल है कि कंकाल महिला का है या फिर पुरुष का। इसकी डीएनए परीक्षण एवं आयु का निर्धारण करने के लिए अवशेष को सागर मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया है।


skeleton 02

उन्होंने बताया कि जानकारी लेने पर पता चला है कि जहां यह कंकाल मिला है, उस भूमि पर पहले कब्रिस्तान हुआ करता था। बाद में मकान बनते गए। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं एसडीओपी आरएस परमार ने बताया कि खिमलासा प्रभारी ने गांव में कंकाल मिलने की सूचना दी थी। मामले को गंभीरता से लिया गया है और पूरी जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें

image