19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Jihad Case: नाम बदलकर की दोस्ती, फिर Video Viral करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, दिल दहला देगा ये ‘लव जिहाद’

Love Jihad Case: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में अपोलो टावर में सामने आए लव जिहाद के इस मामले में युवती ने जो कदम उठाने का सोचा उससे दहल जाएगा आपका दिल, पढ़ें पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
love_jihad_case_in_indore_fir_registered_and_accused_zeeshan_arrested.jpg

Love Jihad: पहले नाम बदलकर युवती से दोस्ती की, फिर शारीरिक शोषण का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। अश्लील वीडियो वायरल न करने की शर्त पर मांगने लगा एक लाख रुपए। जीहां मामला है लव-जिहाद का निकला। कैसे एक मुस्लिम युवक ने हिंदु नाम रखकर पहले युवती को प्रेम के जाल में फंसाया और अब ब्लैकमेल करके उससे पैसे ऐंठने की तैयारी कर रहा था। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में अपोलो टावर में सामने आए लव जिहाद के इस मामले में युवती ने जो कदम उठाने का सोचा उससे दहल जाएगा आपका दिल, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपोलो टावर में लव जिहाद के इस मामले में पहले आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की और फिर शारीरिक शोषण कर युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। धमकी देकर वह युवती से एक लाख रुपए मांग रहा था। डरी-सहमी युवती ने हारकर आत्महत्यार करने का फैसला ले लिया। लेकिन उसके परिवार ने उसे ऐसा करने से रोक लिया और उसे लेकर सीधे थाने पहुंच गए। घटना का पता चलते ही नाराज हुए लोगों ने युवक को अपोलो टावर में ही जमकर पीटा और उसे पुलिस को सौंप दिया। थाने पहुंची युवती ने आरोपी जीशान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:Road Accident: रीवा से सिंगरौली जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 80 से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें:भारत में मिला कोरोना के नए वेरिएंट का एक मामला, जानें क्या है नाम और है कितना खतरनाक

यहां पढ़ें पूरा मामला

अपोलो टावर में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली एक 19 साल की युवती को वहीं काम करने वाला एक मुस्लिम युवक लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। गुरुवार रात जब युवती ने अपने घर पर आरोपी से परेशान होकर आत्महत्या करने की नीयत से फांसी का फंदा लगाया, तब मामला घर वालों के सामने आ गया। पहले उन्होंने युवती को बचाया और फिर समझाया। यही नहीं मामला हिंदू संगठनों तक भी पहुंचा। परिजनों और संगठनों के समझाने पर युवती सभी के साथ आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची।

नाम जिशान, बताया निशांत

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि अपोलो टावर में काम करने वाले आरोपी जिशान खान ने एक साल पहले उससे निशांत नाम बता कर दोस्ती की थी। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने और आरोपी ने चोरी से युवती के अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी जिशान युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए लगातार परेशान करता रहा। फिलहाल युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जिशान को गिरफ्तार कर लिया है। जिशान के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम जमा करवा रहे 1000 रु., लेकिन इन बहनों को मिल रहे 800, यहां वसूले जा रहे 200 रु.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस को गृहमंत्री की चुनौती, गंदी राजनीति बंद करो, वरना कार्यवाही के कई विकल्प, जानें Priyanka के Tweet पर क्या बोले CM