28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

nagar nigam bhopal नगर निगम चुनाव में इस बार 17 लाख 6 हजार 637 मतदाता चुनेंगे पार्षद, दो वार्डों में महिलाएं आगे

- 2170 मतदात केंद्रों पर होंगे नगर निगम के चुनाव, बैरसिया नगर पालिका के 35 मतदात केंद्रों पर डलेंगे वोट - मतदाता सूची में पुरुषों और महिलाओं में सिर्फ 65 हजार 783 का अंतर रह गया, इतने पुरुष हैं ज्यादा

2 min read
Google source verification
nagar nigam bhopal

- 2170 मतदात केंद्रों पर होंगे नगर निगम के चुनाव, बैरसिया नगर पालिका के 35 मतदात केंद्रों पर डलेंगे वोट

भोपाल. नगर निगम चुनावों में इस बार 17 लाख 6 हजार 637 मतदाता पार्षदों को चयन करेंगे। नगर निगम के 85 वार्डों में से पुराने शहर के दो वार्ड में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। वहीं 30 वार्डों में महिलाएं पुरुषों से थोड़ा ही पीछे हैं। ऐसे वार्डों में पुरुष के साथ महिला मतदाताओं के हाथों में पार्षद के जीत की डोर रहेगी। इन वार्डों में अगर एक पुरुष और दूसरी महिला मतदाता खड़ी हो गई तो टक्कर कड़ी हो भी सकती है। ऐसे में पार्टियों को जाति गणित, आरक्षण के अलावा वार्ड में पुरुष, महिला मतदाता संख्या के आधार पर अपना प्रत्याशी उतारना होगा। बिना पूरी तैयारी के प्रत्याशी उतारने से दांव उल्टा भी पड़ सकता है। नगर निगम चुनावों की आरक्षण प्रक्रिया होने के बाद वार्ड की स्थिति बदली है। पूर्व में कई वार्ड जो महिला थे वे बदल गए। भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी अपना प्रत्याशी चुनावों में उतारेंगे। ऐसे में वोट बंट न जाएं इसको लेकर भी पार्टी को ध्यान देना होगा। 85 वार्डों में 17 लाख 6 हजार 637 मतदाता हैं। इसमें से 886126 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 820343 महिला मतदाताएं हैं। महिला पुरुष मतदाता में कुल 65 हजार 783 का अंतर रह गया है, इतने पुरुष ज्यादा है। वहीं 168 थर्ड जेंडर भी हैं।

वार्ड::8, रॉयल मार्केट::पुरुष--महिला

9417---9658---19076

वार्ड::9 बाग मुंशी हुसैन खां

12015---12043---24059

यहां पुरुषों से थोड़ा पीछे----पुरुष--महिलाएं--कुल मतदाता

वार्ड 1 महात्मा गांधी---------10818----10032---20851वार्ड 4 हेमू कालानी वार्ड-----10969----10695---21655,

वार्ड 10 ईदगाह हिल्स-------11468-----10984---22454,

वार्ड 14 शाहजहांनाबाद------10275--------10180--20456,वार्ड 18 राम मंदिर वार्ड-----10796--------10133---20929

वार्ड 22 मोती मस्जिद------10539----------10019---20559

वार्ड 24 रानी कमलापति----10917----------10519----21436

वार्ड 27 गोस्वामी तुलसी दास--11879------11449-----23331,

वार्ड 28 रानी अवंतिबाई----10726--------10252--------20978

वार्ड 29 मोलाना अबूल कलाम आजाद--12985-----11075---24060

वार्ड 33 मदन मोहन मालवीय----13656---------11134---24792,

वार्ड 35 जहांगीराबाद वार्ड----14269-----------12980-----27260,वार्ड 37 कपड़ा मिल--------11705--------------10605-----23310

वार्ड 41 बाग फरहत अफजा---12051-----------10836--------22887

वार्ड 42 महारानी लक्ष्मी बाई---12009----------11328----------23339

वार्ड 52 मिारोद-------------12481----------11709---------24190

वार्ड 53 जाटखेड़ी-----------11992----------10679----------22673,

वार्ड 55 बागमुगालिया--------13433-----------11765---------25205--

वार्ड 56 बरखेड़ा पठानी-----12685------------11421---------24107,

वार्ड 60 गोविंदपुरा----------13271-----------12428--------25699

वार्ड 61 खजूरी कला--------13806-----------12962-------26768

वार्ड 64 सोनागिरी----------11822-----------11154--------22977, एक अन्य

वार्ड 68 अयोध्या वार्ड-----13117------------11939--------25056

वार्ड 73 भोपाल मैमोरियल ---12736----------11401--------24137

वार्ड 74 भानपुर------------12571----------10817---------23388

वार्ड 75 बड़बाई-----------13333-----------12216---------25550,

वार्ड 76 छोला------------------12735----------11998----------24734,

वार्ड 78 करोद---------------15306---------------14123-------29431,

वार्ड 79 नवी बाग-------------12667--------------12230---------23898,

वार्ड 80 सर्व धर्म कोलार--------10811-------------10185-----------20996

वार्ड 83 सनखेड़ी---------------13730---------------12539------------26271,

कुल मतदाता संख्या--

कुल मतदाता संख्या-85 वार्डों में 1706637

पुरुष मतदाता----------------886126

महिला मतदाता---------------820343

थर्ड जेंडर-------------------168

Story Loader