1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GIS के बाद होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का फैसला

BJP State President : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टलता जा रहा है, लेकिन दावेदार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। उधर, यह तय है कि चुनाव में शीर्ष नेतृत्व का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।

2 min read
Google source verification
MP BJP New State President

MP BJP New State President

BJP State President : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टलता जा रहा है, लेकिन दावेदार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। उधर, यह तय है कि चुनाव में शीर्ष नेतृत्व का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। इस निर्णय में अहम रोल निभाएगा भाजपा सांसदों और विधायकों का फीडबैक। इसकी शुरुआत हो चुकी है। बारी-बारी से सांसद, विधायकों की राय ली जा रही है। फीडबैक से प्रदेश प्रवास पर आ रहे शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जा सकता है।

ये भी पढें - इंदौर-खरगोन में इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट कारोबारी और कॉटन व्यापारी के घर जांच जारी

GIS के बाद होगा फैसला

बता दें कि, राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) होने वाली है। इसकी तैयारियों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर प्रदेश के बड़े-बड़े दिग्गज नेता जुटे हुए हैं। इसी के चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टल गया है। अब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद ही होगा।

ये भी पढें - अब पटवारी-तहसीलदार की खुशामद बंद, कलेक्टर ने कसी नकेल

संतुलन साधने की कवायद

नए अध्यक्ष(MP BJP State President) की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय संगठन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। क्योंकि मप्र में भाजपा संगठन सबसे मजबूत है। देशभर में नजीर के रूप में देखा जाता है। ऐसे में हर दृष्टिकोण से परिपक्व नेता को ही कमान सौंपी जाएगी। यही वजह है कि वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ महत्त्वपूर्ण सांसद और विधायकों से इसीलिए फीडबैक लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पूरा काम राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशन में ही किया जा रहा। जिसके बाद तीन नामों का पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा। प्रदेश के नेताओं को चुनाव अधिकारी के दौरे का इंतजार है। धर्मेंद्र प्रधान के पहले दौरे में ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।