सोनी ने मंडियों से प्याज 2.10 रुपए/किलो तक नीलामी को मैनेज करके देने के बदले 4-5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में दो रुपए प्रति किलो प्याज का दाम तय हुआ। अधिकतम 10 पैसे ऊपर होने की बात कही गई। यह प्याज सरकार ने 8 रुपए प्रति किलो खरीदी है। वीडियो में सोनी ने कहा- शाजापुर, मक्सी, शुजालपुर मंडियों को मैं मैनेज कर लूंगा।