27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Congress’s manifesto- नारी सम्मान योजना भी कांग्रेस के वचन पत्र का हिस्सा!

- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
congress_meeting.jpg

मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस की ओर से भी इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। ऐसे में आज रविवार को एक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर बुलाई गई है। यह कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए वचन पत्र समिति की बैठक है। जिसकी अध्यक्षता स्वयं कमलनाथ ने की। वहीं इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक, सहित वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से नारी सम्मान योजना होगी वचन पत्र का हिस्सा बनाया गया है। जिसके तहत महिलाओं को 1500रु. प्रति माह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से गैस सिलेंडर 500रु. में देने का भी वादा किया गया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की काट में नारी सम्मान योजना लांच की है।

इस बैठक के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसकी घोषणा कमलनाथ द्वारा पूर्व में ही की जा चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस की इस बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया है कि किसान कर्ज माफी सस्ती बिजली और सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं भी वचन पत्र में शामिल होंगी। कुल मिलाकर कांग्रेस का मानना है कि कांग्रेस का वचन पत्र मध्य प्रदेश के विकास का नया रोडमैप तैयार करेगा।