18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहा है स्मार्ट साइकिल ट्रैक, दूंढते रह जाओगे ! देखें तस्वीरें

भोपाल । विदेशों की तर्ज पर राजधानी में शुरू हुआ स्मार्ट साइकिल ट्रैक अब बर्बाद होने लगा है। भोपाल की पहचान बनने वाला नर्मदापुरम रोड़ का साइकिल ट्रैक अब ऐसा लगता है इतिहास बन जाएगा। इसके रख रखाव नहीं होने से यह दिन पर दिन बेहाल होता जा रहा है। इस ट्रैक पर साइकिल को छोड़कर अतिक्रमण, वाहन पार्किंग, गंदगी जरूर मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां लगे बैरिकेट्स को भी लोगों ने तोड़ दिया है। यहां से गुजरने वाले अब साइकिल ट्रैक को देखकर कहते हैं कि दूंढते रह जाओगे।  

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

subhash bile

Mar 16, 2023

bhopal

साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्किंग और बाइक लेकर दौड़ाते लोग।

bhopal

टूटे बैरिकेड्स और बिखरी पड़ी गंदगी।

bhopal

वाहन चालक ऐसे गुजरते हैं साइकिल ट्रैक पर।

bhopal

साइकिल ट्रैक पर हाथ ठेले लगाकर अतिक्रमण देखने को मिल जाएगा।

bhopal

साइकिल ट्रैक पर वाहनों की पार्किंग।

bhopal

भोपाल। विदेशों की तर्ज पर राजधानी में शुरू हुआ स्मार्ट साइकिल ट्रैक अब बर्बाद होने लगा है। भोपाल की पहचान बनने वाला नर्मदापुरम रोड़ का साइकिल ट्रैक अब ऐसा लगता है इतिहास बन जाएगा। इसके रख रखाव नहीं होने से यह दिन पर दिन बेहाल होता जा रहा है। इस ट्रैक पर साइकिल को छोड़कर अतिक्रमण, वाहन पार्किंग, गंदगी जरूर मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां लगे बैरिकेट्स को भी लोगों ने तोड़ दिया है। यहां से गुजरने वाले अब साइकिल ट्रैक को देखकर कहते हैं कि दूंढते रह जाओगे। नर्मदापुरम रोड़ पर आर आर एल तिराहे से मिसरोद तक 12 किमी का साइकिल ट्रेक करीब पांच करोड़ की लागत से बना है जिसमे करीब डेढ़ करोड़ का सिर्फ रेड पेंट किया हुआ है । सभी फोटो सुभाष ठाकुर