
मध्यप्रदेश ही नही भारत में नर्मदा नदी को सबसे पवित्र नदियों में माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में इसे रेवा नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह इंडियन सब-कंटीनेंट की पांचवी सबसे लंबी नदी है। नर्मदा नदी के बारे में एक और दिलचस्प बात हम आपको बताते हैं। इस समय फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की फेवरेट डेस्टीनेशन नर्मदा का किनारा बना हुआ है। बता दें कि प्रदेश में नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी।
जबलपुर का भेड़ाघाट है फेमस
जबलपुर का भेड़ाघाट अपनी ऊंची सफेद संगमरमर की चट्टानों फेमस है। यहां पर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन जैसे एक्टर शूटिंग के साथ-साथ नर्मदा नदी में डुबकी भी लगा चुके हैं। इस जगह पर मोहन जोदड़ो, जिस देश में गंगा बहती है, बॉबी, अशोका, और डंकी जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। वहीं महाभारत टीवी शो की भी शूटिंग यहीं पर हुई थी।
कई फिल्में महेश्वर और मांडव में हुई शूट
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग का शूट महेश्वर और मांडव में किया गया है। वहीं इसके अलावा फिल्म लुकाछुपी-2 के कई शाट्स यहीं से लिए गए थे। अर्जुन कपूर और सोनीक्षा सिन्हा की फिल्म तेवर की शूटिंग भी महेश्वर के घाट में शूट किया गया है।
अक्षय कुमार की दो फिल्में हुई शूट
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की शूटिंग नर्मदा नदी में हुई है। इसमें उन्हें नदी के किनारे नहाते हुए दिखाया गया है। वहीं अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का शूट नदी के किनारे ही हुआ है।
बॉलीवुड डॉयरेक्टर्स को रास आ रहा एमपी
एमपी में बॉलीवुड डॉयरेक्टर्स को नर्मदा सहित अन्य कई जगह पसंद आ रही है। जिसमें भोपाल,पचमढ़ी,इंदौर,महेश्वर,ओरछा,चंदेरी के अलावा अन्य कई जगहें शूटिंग के लिए बेस्ट प्लेस मानी जाती हैं। बॉलीवुड का एमपी को पसंद करना, यहां के उभरते हुए सितारों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म दे सकता है। एमपी में फिल्म बनाने के लिए अन्य जगहों के मुकाबले बजट भी कम रहता है।
Updated on:
14 Feb 2024 07:06 pm
Published on:
14 Feb 2024 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
