20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के तीखे तेवर : कांग्रेस के कमलनाथ को सीएम और नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ को बताया मजाक

- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तक कांग्रेस पर साधा निशाना

2 min read
Google source verification
congress_v-s_bjp.png

MP Political News: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly election 2023) से पहले ही छिंदवाड़ा में आयोजित एक कांग्रेस कार्यक्रम में वर्तमान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंच से 2023 में सीएम पद की शपथ लेने के अलावा उनके पुत्र नकुलनाथ द्वारा भी सांसद पद की शपथ ली गई, जिसके बाद भाजपा इसे लेकर हमलावर (scathing attack on Congress) हो गई है।

ज्ञात हो कि जल्द ही होने वाले चुनावों को लेकर दोनों पार्टियों की ओर से लगातार एक दूसरे से सवाल करने के अलावा एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस के इस शपथ लेने के कार्य को मजाक बताया गया है।

आपको बता दें कि इसी साल 2023 के अंत में मप्र में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर के दोनों पार्टियां (BJP-Congress) आमने सामने आ गईं है। फलस्वरूप नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान यह शपथ वाला मामला भी सामने आया। छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़माना जाने के साथ ही वर्तमान में यहीं से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं।

ऐसे में कांग्रेस के इस कदम को लेकर भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस के लोकतंत्र का कबाड़ा हो गया है। साथ ही मप्र में पक्ष - विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ और नकुलनाथ ने शपथ ली थी। वहीं इस मामले को लेकर मप्र के गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि

ना खाता ना बही, जो कमलनाथ कहें वहीं सही।

पिता-पुत्र को मुख्यमंत्री-सांसद बनाने के लिए कांग्रेसियों का कसम खाने वाला वीडियो देखा।

वाकई, कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बन कर पार्टी के अंदरूनी लोकतंत्र का ही कबाड़ा कर दिया।

दरअसल सीएम शिवराज सिंह ने पिछले दिनों में छिंदवाड़ा का दौरा किया था। उन्होंने छिंदवाड़ा के सौंसर में इसी दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। वहीं कांग्रेस का कार्यक्रम होने पर कमलनाथ और नकुलनाथ को इस तरह की शपथ दिलाई गई थी।

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता (BJP spokesperson) नरेंद्र सलूजा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह…. पार्टी नियम , परंपरा , पार्टी संविधान सब एक तरफ़…. “वर्ष 2023 के लिये छिन्दवाड़ा में ख़ुद को मुख्यमंत्री बनाने की व पुत्र को सांसद बनाने की , ख़ुद की मौजूदगी में अनोखी शपथ…”
यह तो भावी , अवश्यं भावी से भी बढ़कर….
“शपथभावी सीएम”