10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर गृहमंत्री सख्त, कहा, टीआई को तत्काल लाइन अटैच करने की तैयारी

गृहमंत्री ने जहां छिंदवाड़ा उप चुनावों में भाजपा की जीत को शुभ बताया, वहीं कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी मामले पर भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले कि इससे साफ है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ, यहां जानें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने और क्या कहा...

2 min read
Google source verification
home_minister_narottam_mishra_today_big_statement.jpg

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले पर बयान दिया है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ दुव्र्यवहार किया है। जल्द ही भोपाल से एडीजी स्तर का अधिकारी वहां भेजा जाएगा। यह अधिकारी हर पहलू पर मामले की जांच करेगा। वहीं वहां के टीआई को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया जाएगा। गृहमंत्री ने जहां छिंदवाड़ा उप चुनावों में भाजपा की जीत को शुभ बताया, वहीं कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी मामले पर भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले कि इससे साफ है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ, यहां जानें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने और क्या कहा...

1. गृहमंत्री- जीत की शुरुआत छिंदवाड़ा से, भाजपा के लिए शुभ संदेश

- छिंदवाड़ा से जीत की शुरुआत हुई है
- ये भाजपा के लिए शुभ संदेश
- नरोत्तम मिश्रा बोले, जीत की शुरुआत चुनाव की शुरुआत से हो गई है
- कमलनाथ जी ध्यान दें वहां भाजपा जीत गई है

2. कमलनाथ के कर्मचारियों पर चर्बी चढ़ गई बयान पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा

- ये हार की हताशा है कमलनाथ जी की
- अधिकारियों-कर्मचारियों से गुलामों जैसा व्यवहार
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ऐसे बयान निंदनीय कृत्य है
- कोई अधिकारी-कर्मचारी आपकी धमकी में नहीं आने वाला

3. दिग्विजय सिंह की 66 सीटों की रिपोर्ट पर गृहमंत्री का तंज

- दिग्विजय खुद कह चुके हैं जहां जाता हूं, वहां कांग्रेस हार जाती है
- तो उन्हें तो रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को देनी चाहिए
- नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा 66 सीटें भाजपा जीतेगी जहां आप हो आए, बाकी कांग्रेस की
- इस बार उनकी नजर कहीं और है

4. कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
- इससे कांग्रेस का हिडन एजेंडा समझें
- प्रियंका जी से सवाल कि वो कहती हैं, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'
- लड़कियों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए ही था कानून
- एक बात तो साफ है, कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ

5. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की मारपीट मामले पर टीआई को लाइन अटैच करने की तैयारी

- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले इंदौर में उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया
- शाम को ही संज्ञान में आ गया था वैधानिक कार्रवाई की गई थी
- एडीजी स्तर का अधिकारी जांच करेगा
- टीआई को तत्काल लाइन अटैच करने की तैयारी

ये भी पढ़ें: हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना, 21 जून से पहले यहां जाएं और ऐसे करें आवेदन