
The last chance to file IT-retail is March 31
भोपाल। मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के लिए और प्रो आर्ट इंडिया द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म पोएट्री ऑन फैब्रिक 'चंदेरीनामा' को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट प्रमोशनल फिल्म का खिताब मिला है। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कारों में सिनेमा पर सर्वोत्तम लेखन की श्रेणी में स्पेशल मेंशन के साथ भोपाल के फिल्म समीक्षक व सिने-विश्लेषक सुनील मिश्र को भी पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरुस्कार & मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिल्ली में दिया जाएगा।
चंदेरीनामा' का कॉन्सेप्ट, डायरेक्शन और सिनमेटोग्राफी चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके राजेन्द्र जांगले ने किया है। चंदेरी के फेब्रिक और विरासत को बयां करती 13 मिनट की शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग 3 फरवरी को मुम्बई में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुकी है। फिल्म में चर्चित ध्रुपद गायक गुंदेचा बंधु के 'झीनी-बीनी चदरियाÓ गीत के भी कुछ हिस्से का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजय गुप्ता बताते हैं कि इस फिल्म के लिए 17 लोगों की टीम ने चंदेरी में लगातार 13 दिनों तक शूट किया था। इस फिल्म को 4के फिल्म कैमरे में शूट किया है और यह फिल्म अप्रैल 2017 में कम्प्लीट हुई थी।
सुनील मिश्र को स्पेशल मेंशन के साथ नेशनल अवॉर्ड
राष्ट्रीय पुरस्कारों के तहत सिनेमा पर सर्वोत्तम लेखन की श्रेणी में श्रेष्ठ पुस्तक तथा श्रेष्ठ समीक्षा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। सुनील मिश्र को यह सम्मान श्रेष्ठ समीक्षा के लिए दिया गया है, वे पत्रिका समूह के लिए लम्बे समय दैनिक सिनेमा स्तंभ 'टेक रीटेकÓ भी लिखते रहे हैं। भोपाल के निवासी मिश्र पिछले 20 वर्षों से सिनेमा पर विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जाने जाते हैं। वे भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा सिनेमा एवं रंगमंच पर तैयार किए गये परिभाषा कोष की सलाहकार समिति में भी रहे हैं।
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की ये रही पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर - ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)
बेस्ट एक्ट्रेस - श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट फिल्म - विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)
दादा साहेब फाल्के - विनोद खन्ना
इंटरटेनर फिल्म ऑफ द ईयर - बाहुबली (द कन्क्लूजन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - दिव्या दत्ता (इरादा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - फहाद फाजिल (तोंडीमुथलम दृक्शयम)
बेस्ट डायरेक्टर - जयराज
बेस्ट हिंदी फिल्म - न्यूटन
बेस्ट तेलगु फिल्म - गाजी
बेस्ट लद्दाखी फिल्म - वॉकिंग विद द विंड
बेस्ट तमिल फिल्म - टू लेट
बेस्ट बंगाली फिल्म - मयूरक्षी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म - हेब्बत रामाक्का
बेस्ट मलयालम फिल्म - थोंडीमुथलम दृक्शियम
बेस्ट उड़िया फिल्म - हेलो आर्सी
बेस्ट मराठी फिल्म - कच्चा लिंबू
बेस्ट गुजराती फिल्म - दह..
बेस्ट असम फिल्म - इशू
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड - अब्बास अली मोगुल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - ए आर रहमान ('कात्रु वेलियिदाई' के लिए)
बेस्ट लिरिक्स - जे एम प्रहलाद
बेस्ट कोरियोग्राफर - गणेश आचार्य ('गोरी तू लठ्ठ मार...' गाने के लिए)
बेस्ट जूरी अवार्ड - नगर कीर्तन
बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट - राम रज्जक (नगर कीर्तन)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - संतोष रमन (टेक ऑफ)
बेस्ट स्क्रीन प्ले -
* स्क्रीनप्ले राइटर (ओरिजनल) - संजीव पजहूर (तोंडीमुथलम दृक्शयम)
* स्क्रीनप्ले राइटर (एडाप्टेड) - जयराज (भयानकम)
* डायलॉग्स - संबित मोहंते (हेलो अर्सी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - 'भयानकम'
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - शशा तिरुपति ('कात्रु वेलियिदाई' गाने के लिए)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट - बनिता दास (विलेज रॉकस्टार्स)
Published on:
14 Apr 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
