12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यौन शोषण केस : प्रोफेसर मोहंती बोले- सच जानना चाहते हो तो ये काम करो

NLIU में कथित यौन शोषण के मामले में फंसे प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती द्वारा उनपर लगे आरोपों को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।

2 min read
Google source verification
News

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यौन शोषण केस : प्रोफेसर मोहंती बोले- सच जानना चाहते हो तो ये काम करो

भोपाल. मध्य प्रदेश की राधानी भोपाल में स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में कथित यौन शोषण के मामले में फंसे प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती द्वारा उनपर लगे आरोपों को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। यही नहीं उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा है कि, अगर जांच निष्पक्ष की गई तो सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा। मोहंती द्वारा ये बात उस समय की गई, जब जब आरोप लगाने वाली छात्राओं ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पुलिस से वक्त मांगा।

प्रोफेसर मोहंती द्वारा कहा गया कि, यूनिवर्सिटी जिस तरह भी जांच करना चाहे करे, पर जांच निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए गलत ठहराया। उनका कहना है कि, अगर किसी भी छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप में सत्यता है तो वो उसे सामने लाए। निष्पक्ष जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- SBI खाताधारक ध्यान दें, ढाई घंटे तक बंद रहेंगे Online Transaction, अटक सकती है आपकी रकम


अंडरग्राउंड हुए मोहंती

हालांकि, बीते दो दिनों से विवादों में घिरते जा रहे मोहंती अब अंडरग्राउंड हो गए हैं। वो किसी से भी नहीं मिल रहे हैं। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि, वो कॉलेज कैंपस में भी नहीं हैं। बता दें कि, पुलिस की ओर से उन्हें स्टूडेंट्स से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद से ही रहने के लिए कहीं ओर चले गए हैं। बता दें कि, गुरुवार को एक छात्र संगठन ने मोहंती के ऑफिस में घुसकर हंगामा करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर डाली थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंची थी पुलिस

छात्र संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मामले की शिकायत की थी। इसके बाद ही मामले ने तूल पकड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर भोपाल पुलिस की एक टीम जांच के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची, लेकिन छात्राओं ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। इस मामले में अब तक पुलिस में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती, 40 हजार तक मिलेगा वेतन, ये तारीख रखें याद

जानिए क्या है मामला

शुक्रवार सुबह यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की थी। उनका आरोप था कि, डीन प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती छात्राओं को लगातार मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहे हैं। यहीं नहीं वो कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। वो पिछले कई वर्षों से छात्राओं को इस तरह परेशान करते आ रहे हैं। इस मामले में कुलपति प्रोफेसर वी. विजय ने बताया कि, प्रबंधन को अबतक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो