scriptNatural Home Remedies to darken white hair without dye and hair colour at home safed balon ko kala karne ka natural tarika | न डाई, ना कलर, इन पांच Natural चीजों से फिर से काले घने और रेशमी हो जाएंगे आपके बाल | Patrika News

न डाई, ना कलर, इन पांच Natural चीजों से फिर से काले घने और रेशमी हो जाएंगे आपके बाल

locationभोपालPublished: Sep 30, 2023 02:28:24 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi : इनके इस्तेमाल के बाद आपको कभी भी न डाई की जरूरत पड़ेगी और ना ही हेयर कलर की, वहीं ये चीजें आपको सिर दर्द से लेकर मेंटली रिलेक्स्ड फील कराने में भी हेल्प करेंगी। वहीं आपके बाल घने और चमकदार भी होंगे, जिन्हें देखकर हर कोई आपसे पूछेगा आखिर क्या है राज...

safed_balon_ko_kala_karne_ka_natural_tarika.jpg

Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi : चाहें मैं हूं या आप हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और खूबसूरत बने रहें। लेकिन आजकल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी बालों की कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें सफेद बालों की समस्या अब आम हो चली है। कम उम्र में बालों के सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हमारी लाइफ स्टाइल इसका बड़ा कारण बनकर सामने आ रही है। अनहेल्दी एंड बेड फूड हेबिट, जेनेटिक प्रॉब्लम्स के साथ ही कुछ मेडिकल कंडिशन भी इसका कारण बन हैं। अब सवाल ये है कि इस समस्या का समाधान केवल डाई, हेयर कलर ही हैं? वहीं ये हमारी सेहत के लिए कितने सेफ हैं?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.