
नौतपा के शुरुआती दिनों में बादल, तेज हवा, बारिश की स्थिति बन सकती है
भोपाल. इस बार गर्मी ज्यादा तेज नहीं रही है। ऐसे में नौतपा में तेज गर्मी पडऩे की उम्मीद थी, लेकिन नौतपा में जो ग्रहीय स्थितियां बन रही हैं, उसके चलते इस बार नौतपा में भी बहुत ज्यादा तेज गर्मी के आसार नहीं हैं। शहर के ज्योतिषियों की मानें तो नौतपा में इस बार गर्मी सामान्य रहेगी, शुरुआती दिनों में बादल, तेज हवा, बारिश की स्थिति बन सकती है, नौतपा के दौरान भी बादलों की आवाजाही रह सकती है। इस समय बुध, गुरु, राहु मेष राशि में विराजमान है, वहीं मंगल आगे तो सूर्य पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा भी ग्रहीय स्थितियां जो संकेत दे रही है, उसमें नौतपा में बहुत ज्यादा गर्मी की संभावना नहीं है।
लंबवत पड़ती है किरण इसलिए पड़ती है ज्यादा गर्मी
Nautapa के नौ दिन मध्यभारत में तेज गर्मी पड़ती है। हालांकि मौसम विज्ञानी इसे नहीं मानते। दरअसल, मध्यभारत से कर्क रेखा गुजरती है और इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती है, इससे तापमान में बढ़ोतरी होती है व इसके चलते मध्यभारत में तेज गर्मी होती है।
Published on:
24 May 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
