Navodaya School Admission 2026-27: जवाहर नवोदय स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, चयन परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, यहां जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन, क्या है लास्ट डेट...
Navodaya School Admission 2026-27: जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन परीक्षा 13 दिसंबर को है। पांचवीं में पास स्टूडेंट आवेदन के पात्र होंगे। यह ऑनलाइन भरे जाने हैं। गाइड लाइन के मुताबिक जिनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जिन बच्चों का जन्म हुआ वे ही आवेदन कर सकते हैं।
-नवोदय विद्यालयों में केवल उस जिले के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं, जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय है।
-इसमें एडमिशन के लिए देना होता है सिलेक्शन टेस्ट, ये टेस्ट केवल वही स्टूडेंट्स दे सकते हैं, जिन्होंने पूरे एकेडमिक सेशन के लिए किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा-V में अध्ययन किया हो।
-एडमिशन लेने वाले छात्र की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी/सरकारी संस्थान से कक्षा- III, IV और V का अध्ययन और उत्तीर्ण होना जरूरी है और एक पूरा एकेडमिक सेशन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में बिताया हो।
-जिस स्टूडेंट ने शहरी क्षेत्र में स्थित किसी स्कूल में पूरे सत्र में यदि एक दिन भी कक्षा-III, IV या V में से किसी भी कक्षा में अध्ययन किया है, तो उसे शहरी क्षेत्र का उम्मीदवार माना जाएगा और वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
-वे स्टूडेंट्स जिन्हें 30 सितंबर से पहले कक्षा-5 में एडमिशन न दिया गया हो या प्रोमोट नहीं किया गया है, वे इस टेस्ट को देने या नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए पात्र नहीं है।
-कोई भी स्टूडेंट किसी भी परिस्थिति में एक बार सिलेक्शन टेस्ट देने के बाद उसे दोबारा नहीं दे सकता।
-इस सिलेक्शन टेस्ट में पास होने के बाद ही स्टूडेंट्स एडमिशन की बाकी की प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं और उन्हें नवोदय स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।